लिजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) का चौथा मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायन (Asia Lions vs India Maharaja) के बीच खेला गया. इन दोनों टीमों में अधिकांश भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के खेल रहे हैं. जिसकी वजह इस मुकाबले में पाकिस्तान और भारत जैसे मैच का माहौल देखने को मिला.
बता दें इस मुकाबले में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. जिसके जवाब में इंडिया महाराजा ने 12.3 ओवर में 156 रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेटों से अपने नाम कर लिया.
LLC 2023: इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग में गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने 14 मार्च को एशियन लायन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखनें को मिला. कप्तान शाहिद अफरीदी की गैर-मौजूदगी में मिस्बाह उल हक एशियन लायंस की नेतृत्व करते हुए नजर आए. उनकी मिस्बाह की खराब कैप्टेंसी की वजह से एशियन लायन को 10 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
एशियन लायंस ने महाराजा के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे इंडिया ने गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की बेहतरी बल्लेबाजी के दम पर 7.3 ओवर रहते ही जीत लिया. इस मैच मे कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद रहते हुए 36 गेंदों में 61 रन बनाए. जबकि उनके जोड़ीदार रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मैच में कुल 5 छक्के जड़े और 39 गेंदों पर नाबाद 88 रन बना कर विपक्षी टीम को हारने पर मजबूर कर दिया.
LLC 2023: एशिया लायंस के खिलाड़ियों ने किया निराश
इस मुकाबले में एशियन लायंस के के खिलाड़ियों ने साधारण प्रदर्शन किया. अगर पहले बल्लेबाजी की बात करें तो उपुल थरंगा मात्र एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए 69 रनों की पारी खेली. जबकि तिलकरत्नें दिलशान ने 32 रनों का अहम योगदान दिया.
जबकि कप्तान मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पूरी तरह से निराश किया दोनों खिलाड़ी 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. हालांकि अब्दुल रज्जाक ने अंत में कुछ हिट्स लगाते हुए 27 रन की पारी खेली. जिसकी वजह से लायंस का स्कोर सम्मानजनक स्तिथि तक पहुंच सका.
अब बात गेंदबाजी की करते हैं. इस मैच में पाकिस्तान के कई दिग्गज गेंदबाज शामिल थे. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर और सोहेल तनवीर जैसे गेंदबाज मौजूद थे. लेकिन वह एक भी भारतीय बल्लेबाज को आउट नहीं कर सकें.