LLC 2022: हरभजन सिंह की सेना पर भारी पड़े गौतम गंभीर के धुरंधर, इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेटों से मणिपाल टाइगर्स को दी मात

author-image
Mohit Kumar
New Update
LLC 2022 - MP vs INDCAP

लीजेंड्स लीग 2022 (LLC 2022) में आज यानि 29 सितंबर की रात को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स का सामना गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स (MT vs INDCAP) से हुआ। कतक के बाराबती स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गजों के बीच छिड़ी इस जंग में इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेटों से बाजी मारते हुए जीत अपने नाम की है। गौतम गंभीर ने टॉस जीतने के बाद टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां इस टीम ने 161 रन बनाए, वहीं 162 रनों के लक्ष्य को बौना बनाते हुए कैपिटल्स ने 17.2 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते जीत की दहलीज पार कर ली।

जेसी राइडर और मोहम्मद कैफ ने खेली तूफ़ानी पारी

2

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मणिपाल टाइगर्स के लिए तातेंडा ताइबु और जेसी राइडर ने एक संभली हुई शुरुआत दी थी। 4 ओवर के खेल तक टीम संयुक्त रूप से 30 रन बना पाई। ऐसे में 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही मिचेल जॉनसन ने ताइबु को आउट कर कैपिटल्स में मैच में वापसी कराई। जिसके बाद पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा नंबर-3 पर आए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और जेसी राइडर के कंधों पर आ गया।

दोनों ही बल्लेबाजों ने समझदारी के साथ ही विस्फोटक रवैया अपनाते हुए रन बनाना शुरू किया। तीसरे विकेट के लिए कैफ और राइडर ने विशाल 126 रनों की साझेदारी की। इस दौरान जेसी ने 56 गेंदों में 79 रन बनाए तो कैफ ने भी उनका साथ देते हुए 48 गेंदों में 67 रन बनाए। जिसके बूते मणिपाल टाइगर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए।

LLC 2022: हेमिल्टन मसाकाद्जा और रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स को दिलाई जीत

publive-image

162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर(15) को सिर्फ 23 रन के संयुक्त स्कोर पर गंवा दिया था। लेकिन उनकी विकेट गिरने के बाद कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने चढ़ कर खेलना जारी रखा। सलामी बल्लेबाज सोलोमन मीरे ने 19 गेंदों में 28 रन का अहम योगदान दिया और पारी की रन गति को बनाने में भूमिका निभाई। जिसके बाद जिम्बाब्वे के दिग्गज हेमिल्टन मसकाद्जा और न्यूज़ीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर (29) ने मोर्चा संभालते हुए 86 रनों की साझेदारी की। जिसमें सबसे ज्यादा आक्रमक हेमिल्टन रहे उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बनाकर इंडिया कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Gautam Gambhir harbhajan singh mohammad kaif LLC 2022