Lizelle Lee ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, सिर्फ 30 साल की उम्र में ये फैसला कर सभी को चौंकाया
Published - 08 Jul 2022, 11:25 AM

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (Lizelle Lee) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले आई है, जो सोमवार 11 जुलाई से नॉर्थम्प्टन में शुरू हो रही है। 30 वर्षीय लिजेल ली ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ इनबाउंड दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण किया था।
Lizelle Lee ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 100 वनडे
लिजेल ली (Lizelle Lee) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए महिला क्रिकेट जगत में पहचानी जाती है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाली इस खिलाड़ी का इस प्रकार से क्रिकेट को अलविदा कहना सभी के लिए चौंकाने वाली बात है।
2020 में ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप के दौरान, ली महिला T20I में शतक बनाने वाली अपने देश की दूसरी महिला बनीं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट संघ को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद लिजेल ने भावुकता से भरा ट्वीट भी किया है । उन्होंने लिखा,
"यह बहुत सारी मिश्रित भावनाओं के साथ है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मैंने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट को जीया है और उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहा है। पिछले 8 वर्षों में मैं उस सपने को जीने में सक्षम हुई और मुझे लगता है कि मैंने प्रोटियाज को वह सब कुछ दिया है जो मैं दे सकती थी।"
— Lizelle Lee (@zella15j) July 8, 2022
Lizelle Lee ने करियर की बुलंदी पर लिया सन्यास
बात की जाए लिजेल ली (Lizelle Lee) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अपने 8 साल लंबे करियर में 100 वनडे मैच खेलते हुए 3315 रन बनाए है। जिसमें से 23 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं, इस दौरान उन्होंने पिछले साल मार्च में लखनऊ में भारत के खिलाफ नाबाद 132 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
लिजेल ली ने टी20 इंटरनेशनल में 82 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1896 रन बनाए और 13 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया, जिससे वह T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनी। लिजेल का कहना है कि अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग खेलना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के अगले चरण के लिए तैयार हूं और दुनिया भर में घरेलू टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगी। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और यह उन सभी के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान मेरा समर्थन किया है। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं"