Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 छक्कों और 5 विकेट के साथ 234 रन बनाए. ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली की आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत हुई है. पांच मैचों में चौथी हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गई है. इन चार हार के बाद दिल्ली की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शमिल किया है.
Delhi Capitals ने इस खिलाड़ी को जोड़ा अपने साथ
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक नया गेंदबाज टीम में शामिल किया है.
- इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजर्ड विलियम्स को टीम में शामिल किया गया है.
- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया.
- ऐसे में दिल्ली ने लंबे इंतजार के बाद यह फैसला लिया है. दिल्ली ने अंग्रेज बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर एक गेंदबाज को टीम में चुना है.
🚨 Announcement 🚨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2024
The 🇿🇦 speedster, Lizaad Williams is all set to ROAR for us this season 🙌
He comes into our squad as a replacement for 🏴's Harry Brook ↩️
#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/0HgHi67ZLQ
50 लाख में विलियम्स टीम के साथ जुड़े
- बता दें कि 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से, विलियम्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट, चार वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
- विलियम्स ने वनडे में 5 और टेस्ट में 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने 11 ट्टी-20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
- विलियम्स ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ खेला था.
- इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक बयान के मुताबिक वह 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) में शामिल हुए हैं.
- क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज में टाइटंस के लिए 9 मैच खेल चुके विलियम्स अच्छी फॉर्म में हैं.
- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल के एसए-20 सीजन में सुपर किंग्स के लिए 9 मैचों में 15 विकेट लिए.
इस वजह से हैरी ब्रुक बाहर
- सीजन से बाहर हुए ब्रूक को कैपिटल्स (Delhi Capitals )ने नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- फरवरी में अपनी दादी के निधन के बाद ब्रूक ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था.
- यह युवा बल्लेबाज फरवरी-मार्च में भारत में इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला के लिए भी उपलब्ध नहीं था.
ये भी पढ़ें : PBKS vs SRH मुकाबले में बल्लेबाजों का इम्तेहान, टॉस जीतकर क्या चुनेगा कप्तान? जानिए पिच-मौसम की जानकारी