"मुझे कई दिनों तक खाना नहीं मिला...", पाकिस्तान में साइमन डूल के साथ की गई थी बर्बरता, खुद किया रूह कंपा देने वाला खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मुझे कई दिनों तक खाना नहीं मिला...", पाकिस्तान में साइमन डूल के साथ की गई थी बर्बरता, खुद किया रूह कंपा देने वाला खुलासा

न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल (Simon Doull) अपनी तीखी बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की तुलना किसी जेल से की है. उनके इस बयान से क्रिकेट जगत के साथ-साथ राजनीति भी गर्म हो सकती है. साइमन डूल के मुताबिक पाकिस्तान में रहना किसी जेल से कम नहीं है इसके अलावा उन्होंने वहां के लोगों के बर्ताव को लेकर भी चर्चा की है. हालांकि यह पहला मौका नही है जब साइमन डूल अपनी तीखी प्रतिक्रिया की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. इससे पहले भी वह कई बयान दे चुके हैं.

बाबर आज़म पर सवाल उठाना पड़ा भारी

publive-image

साइमन डूल (Simon Doull) ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद बाबर के फैंस काफी बुरा मान गए थे. साइमन डूल के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों का बर्ताव ठीक नहीं है वहां रहना किसी जेल में रहने से कम नहीं है. मुझे कुछ दिन तक वहां कैद जैसा लग रहा था. उनका बयान क्रिकेट गलियारों में तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.जानकारी के लिए बता दें कि उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है.

 मैं किसी तरह वहां से निकला-Simon Doull

publive-image

दरअसल Pakistan के बारे में बात करते हुए साइमन डूल ने कहा,

"मुझे वहां बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी क्योंकि बाबर आज़म के फैंस मेरा इंतेज़ार कर रहे थे. वहां रहना जेल में रहने के बराबर है. मुझे कई दिनों तक बिना खाने के रहना पड़ा, मैं मानसिक रूप से बीमार हो गया था. ईश्वर का शुक्र है की मैं पाकिस्तान से किसी तरह निकल पाया".

बहरहाल साइमन डूल के इस बयान पर पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक बयान नही आया है.

विराट पर भी साध चुके हैं निशाना

publive-image

गौरतलब है कि साइमन डूल अक्सर खिलाड़ियो पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई देते हैं. साइमन डूल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी को लेकर भी सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा थी कि शुरुआत की गेंद में विराट कोहली ने आक्रमक बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन 42 से 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 10 गेंद का सामना किया. उनकी पारी को देख लगता है कि विराट अपने रिकॉर्ड के लिए खेल रहे हैं. क्रिकेट में पर्सनल रिकॉर्ड की कोई जगह नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में रहाणे और आर अश्विन की हुई जोरदार भिड़ंत, इस तरह अजिंक्य ने दिया करारा जवाब, वायरल हुई VIDEO

babar azam Pakistan Cricket Team PCB Simon Doull