पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच 29वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने साधारण बलल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में पहली जीत का स्वाद चखने को मिला. हालांकि इस मैच में दांए हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को एकदश में शामिल किया. इस मैच के दौरान फखर इंजर्ड हो गए थे. तो साथी खिलाड़ी उनके साथ मजाक करते हुए नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Fakhar Zaman हुए इंजर्ड तो रिजवान ने खिलाया केला
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली के बाद राहत की सांस ली होगी. क्योंकि पिछले 2 मुकाबले में पाकिस्तान को भारत और जिम्बाव्बे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच मिली जीत के बाद पाक खिलाड़ियों का मनोबन ऊपर जरूर आया होगा.
वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि मैच के दौरान फखर जमान (Fakhar Zaman) के पैर में खींचाव आ जाता है. जिसके बाद मैदान पर फिजियों उनके इलाज के लिए आ जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है जब फिजियों उनका इलाज कर रहे हैं तो सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने हाथों से फखर को केला खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. हसनैन भी उन्हें पानी के लिए पूछ रहे हैं. इसके बाद फखर जमान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1586692985789370369
कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शॉ जारी है
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली जीत है. 92 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए 5 गेंदों में 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. हालांकि वो बहुत कम मौको पर ही रन आउट होते हैं. उनके इस रन आउट के बाद कह सकते हैं कि बाबर के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं.