Asia Cup 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) इस बार क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा. इसकी वजह ये थी कि इस बार पूरा सीजन जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त में प्रसारित किया गया था. मेट्रो शहर से लेकर गांव-गांव तक क्रिकेट फैंस ने इंडियन प्रीमियर लीग का जमकर आनंद लिया. अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है जो उनके रोमांच को तो बढ़ाएगी ही चेहरे की खुशी को भी दोगूना कर देगी. आईए जानते हैं इस बड़ी खबर के बारे में...
मुफ्त में देखने को मिलेंगे दो बड़े टूर्नामेंट
आने वाले दिनों में वनडे फॉर्मेट में दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं. पहला है एशिया कप (Asia Cup 2023) और दूसरा है वनडे विश्व कप (World Cup 2023) भारत में ही खेला जाना है. क्रिकेट फैंस के दिल में ये प्रश्न था कि आखिर वे इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स कैसे देख पाएंगे. फैंस की इस परेशानी को हॉटस्टार ने दूर कर दिया है. हॉटस्टार की तरफ से घोषणा की गई है कि वे एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 का मुफ्त में प्रसारण करेगी.
एशिया कप 2023 का आयोजन कब?
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन 2 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक किया जाना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अधिकार मूल रुप से पाकिस्तान के पास है. सुरक्षा मामलों के मद्देनजर टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने के बीसीसीआई के फैसले के बाद इस टूर्नामेंट पर फिलहाल संकट के बादल छाए हुए हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा अबतक ये तय नहीं किया जा सका है कि अगर पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट नहीं होगा तो फिर कहां आयोजित होगा या फिर इसे रद्द किया जाएगा. जल्द ही इस टूर्नामेंट पर एशियन क्रिकेट काउंसिल का फैसला आ सकता है.
भारत में होना है वनडे विश्व कप
एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाद वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. वनडे फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है. विश्व 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलेंगी. भारत सहित 8 टीमें जहां क्वालिफाई कर चुकी हैं वहीं शेष 2 स्थान के लिए जिंब्बावे में खेले जाने वाले क्वालिफायर से टीमें आएंगी.