भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी पिछले एक हफ्ते से पहले टेस्ट मैच की तैयारी में लगी हुई है। क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दर्शक IND vs BAN टेस्ट सीरीज का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं?
मुफ़्त में उठा सकते हैं IND vs BAN टेस्ट सीरीज का लुत्फ
बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है। रविवार को बांग्लादेशी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते नजर आए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के टिकट की रेस में बने रहने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। इसलिए रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो सीरीज जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगे।
लेकिन इससे पहले फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के मैच कब, कहां और कैसे देखे जा सकते हैं? तो आपको बता दें कि दोनों टेस्ट मैच का लुत्फ दर्शक मुफ़्त में उठा सकते हैं।
टेस्ट में भारत-बांग्लादेश के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश के भारत दौरे के मुकाबलों को क्रिकेट प्रेमी स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। वहीं, अगर स्मार्टफोन पर IND vs BAN मैच देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप होगी।
हालांकि, इसके लिए दर्शकों के पास जियो की सिम की जरूरत पड़ेगी। जियो के नंबर से Jiocinema पर लॉग-इन करके फैंस मुफ़्त में मैच देख सकते हैं।
बात की जाए टेस्ट में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों के बीच 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 11 मैच में जीत भारतीय टीम की हुई। जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की टीम
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल
बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन जेड, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के वर्क लोड पर दिया ये बयान
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश द्वारा चुनी गई IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित-XI । ये खिलाड़ी बन सकता है रोहित शर्मा का ब्रह्मास्त्र