"उसने बहुत अच्छा किया..." हांगकांग के खिलाफ जीत से खुश हुए लिटन दास, इस खिलाड़ी को बताया टीम का गेम चेंजर

Published - 12 Sep 2025, 12:06 AM | Updated - 12 Sep 2025, 12:09 AM

He Did Very Well Litton Das Was Happy With The Victory Against Hong Kong Called This Player Game Changer Of Team

Litton Das: एशिया कप 2025 का तीसरा मैच बांग्लादेश और हांग-कांग टीम के बीच में खेला गया। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बांग्लादेश टीम ने 14 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल की।

एशिया कप के पहले मैच में हांग कांग के खिलाफ कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद उन्हेंं प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद कप्तान ने टीम की काफी तारीफ की, साथ ही रिशद हुसैन की काफी तारीफ की। अब बांग्लादेश को 13 सितंबर को श्रीलंका के साथ मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें - 48 घंटे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, अक्षर...

जीत के बाद क्या बोले कप्तान Litton Das

हांग कांग के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने एशिया कप के पहले मैच में जीत से टीम पर दबाव कम होने की बात कही उन्होंने कहा कि 'पहला गेम जीतना महत्वपूर्ण था। हमने पिछली दो सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन एशिया कप एक अलग दबाव हो सकता है'।

आगे उन्होंने मैच में दो अहम विकेट लेने वाले रिशद हुसैन की तारीफ करते हुए उन्हे गेम चेंजर बताया। कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने कहा

'हमने आज बहुत अच्छा खेला। पिछले कुछ सालों में हमारे तेज गेंदबाजी विभाग ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हम केवल एक लेग स्पिनर की तलाश में थे और रिशद (रिशद हुसैन) ने पिछले दो-तीन सालों में बांग्लादेश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

विकेट थोड़ा धीमा था, इसलिए हमें बीच के ओवरों में सावधानी से खेलना था और सिंगल और डबल के साथ बड़े मैदान का भरपूर फायदा उठाना था'

Litton Das ने खेली मैच विनिंग पारी

बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने हांग कांग के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने मैच में 39 गेंदों में 151 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। उनकी पारी के दम पर बांग्लादेश ने आसान जीत हासिल की है।

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने दर्ज की पहली जीत

एशिया कप 2025 में गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश और हांग-कांग के बीच में मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की। मैच की बात करें, तो बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हांग कांग की टीम ने सभी को हैरान करते हुए पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की। टीम की ओर से निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली।

जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 14 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। पहले पावर प्ले में ही टीम ने दो विकेट गवां दिए। लेकिन फिर कप्तान लिटन दास ने पारी को संभाला और 59 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

इसके साथ ही तौहीद हृदोय ने भी 35 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते बांग्लादेश टीम को जीत मिली। बांग्लादेश की ओर से रिशद हुसैन ने दो अहम विकेट अपने नाम किए थे। जिसकी कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने मैच के बाद काफी तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK HEAD TO HEAD RECORD: अब तक किस टीम का रहा हैं पलड़ा भारी? जानें कागजों में क्या कहते रिकॉर्ड्स

Tagged:

Litton Das asia cup Asia Cup 2025 Rishad Hossain BAN vs HK
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक भी एशिया कप का खिताब नहीं जीता है। हालांकि, वो तीन बार फाइनल में उपविजेता रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है। भारत ने 8 बार इस खिताब को जीता है। भारत के बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार यह ट्रॉफी जीती है, और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

लिटन दास, (जन्म 13 अक्टूबर 1994) एक बांग्लादेशी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के वर्तमान कप्तान हैं। वह एक दाएँ हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने जून 2015 में बांग्लादेश के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं।