कई गुना बढ़ गई KKR की ताकत, टीम में अचानक हुई 276 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, गेंदबाजों की शामत तय
Published - 10 Apr 2023, 10:55 AM

Table of Contents
अपने तीसरे मुकाबले को धमाकेदार अंदाज़ में खत्म करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पूरे जोश के साथ मैदान पर वापसी कर चुकी है. तीसरा मुकाबला केकेआर ने गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद में खेला. जहां रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी के बाद केकेआर ने मैच को अपने पाले में डाल लिया. रिंकू ने आख़िरी ओवर की पांच गेंद पर लगतार पांच छक्के जड़कर महफिल लूट ली. इसी बीच खबर आ रही है कि केकआर के स्क्वाड में एक और तूफानी बल्लेबाज़ की अचानक एंट्री हो चुकी है. यह खिलाड़ी अपनी आतिशी पारी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
धाकड़ बल्लेबाज़ की हुई टीम में एंट्री
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास (Litton Das) ने केकेआर (KKR) का खेमा ज्वाइन कर लिया है. गौरतलब है कि लिटन दास अपने देश की टीम का हिस्सा होने के कारण केकआर के स्क्वाड में देर से शामिल हुए. लिटन ने अपनी पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. उनके खेमे में शामिल होने के बाद केकआर ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर जानकारी को साझा किया है. लिटन दास के टीम में आ जाने के बाद केकआर और भी ज्यादा मज़बूत हो गया है. फैंस लिटन के आने के बाद काफी खुश हैं.
50 लाख में बनाया था टीम का हिस्सा
कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिटन दास (Litton Das) को 50 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. बता दें कि पहले किसी टीम ने लिटन दास को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन अंत में केकआर ने लिटन दास को अपने खेमे में शामिल कर लिया. लिटन ने साल 2022 में हुए टी-20 विश्व-कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ भी लिटन दास ने आक्रमक पारी खेली थी, हालांकि मैच को भारत ने अपने नाम किया था.
लिटन दास के गज़ब के आंकड़े
यह भी पढ़ें: VIDEO: CSK के इस खिलाड़ी ने पंजाब में 18 करोड़ की लगाई सेंध, 3 मैच में बनाए सिर्फ 49 रन, डूब गए प्रीति जिंटा के पैसे