Liton Das: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश की स्थिति खराब चल रही है. देश में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है. साल 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद संभाल रही शेख हसीना को भी देश छोड़कर फरार होना पड़ा. देश छोड़ते ही आंदोलनकारी और उग्र हो गए थे. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास का घर जला दिया गया है. हालांकि अब उन्होंने इस मसले पर खुद चुप्पी तोड़ी है.
Liton Das ने तोड़ी चुप्पी
- अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए लिटन दास ने घर जलाने की अफवाहों को झूठा बताया. उन्होंने बताया कि वो बिलकुल सुरक्षित हैं. मेरे घर को जलाने की खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने लिखा
- "प्यारे देशवासियो, मैं सभी को आदरपूर्वक एक बात बताना चाहता हूं. हाल ही में अलग-अलग मीडिया में हमारे घर पर हमले की खबर आई है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.
- इन अफवाहों को कोई नहीं सुनता. मैं और मेरा परिवार अब तक पूरी तरह सेफ हैं. मेरा मानना है कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है. अब हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए कि हम इस देश में धर्म, जाति से ऊपर उठकर एक साथ आगे बढ़ सकें."
यहां देखें पोस्ट
Screen shot of Tweet from Bangladesh Cricket Star Litton Das...
He said the news about attack on him & his house are false.... pic.twitter.com/TAgwigQ0n7— Amarjyoti Borah (@AmarjyotiBorah1) August 10, 2024
मशरफे मुर्तज़ा का जला था घर
- बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तज़ा का घर प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था. दरसअल मुर्तज़ा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी थे. इसके अलावा मुर्तज़ा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के सासंद भी थे.
- ऐसे में आंदोलनकारियों ने मशरफे मुर्तज़ा के घर को भी आग के हवाले कर दिया. उनके अलावा आम आदमी के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
सितंबर में भारत आएगी बांग्लादेश टीम
- बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए सितंबर में भारत का दौरा करेगी. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा 27 सितंब से खेला जाना है.
- वहीं 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 6 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम