PAK vs BAN: कृष्ण भक्त ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, पड़ोसी मुल्क की हिन्दू क्रिकेटर जलाई लंका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs BAN

रावलपिंडी में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज (PAK vs BAN) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम की पारी 274 रनों पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया।

पहले टेस्ट मैच (PAK vs BAN) में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली मेहमान टीम ने 26 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दी। ऐसे में बांग्लादेश का हिन्दू क्रिकेटर संकटमोचक बनकर सामने आया और उसने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। रनों की बौछार कर उन्होंने शतकीय पारी खेली और इतिहास रच दिया।

PAK vs BAN: कृष्ण भक्त ने उधेड़ी पाकिस्तानी की बखिया

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। रावलपिंडी में दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए आमने-सामने है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 274 रन बनाए।
  • इस दौरान सईम अयूब ने 58 रन, शान मसूद ने 57 रन और आगा सलमान ने 54 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
  • जवाब में जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने 26 रन पर ही अपने छह विकेट खो दी और संघर्ष करते हुए नजर आई।

तूफ़ानी शतक जड़ बांग्लादेश की बचाई लाज

  • शादमन इस्लाम ने 10 रन बनाए, जबकि जाकिर हसन और मोमिनुल शांतो एक-एक रन बनाकर आउट हुए। नजमुल शांतो, शाकिब अल हसन और मुशफ़िक़ुर रहीम के बल्ले से क्रमशः 4 रन, 2 रन और 3 रन निकले।
  • ऐसे में हिन्दू क्रिकेटर लिटन कुमार दस ने दारोमदार संभाला और उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। लिटन कुमार दास ने 228 गेंदों मे 138 रन बनाए।
  • इस दौरान उन्हें मेहदी हसन मिराज का भी साथ मिला। उन्होंने 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए लिटन कुमार दास के साथ सातवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की।

PAK vs BAN: खुद को बता चुके हैं कृष्ण भक्त

  • हालांकि, 51.3 ओवर में मेहदी हसन मिराज खुर्रम शहजाद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। फिर टीम ने तस्कीन अहमद (1) और लिटन कुमार दास का विकेट भी खो दिया।
  • वहीं, इस मैच में लिटन कुमार दास ने इतिहास रच दिया है। वह 3 बार नंबर 5 या उससे नीचे पर शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जब टीम का स्कोर 50 या उससे कम था।
  • टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास से पहले ऐसा कारनामा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। मालूम हो कि बांग्लादेश टीम का यह खिलाड़ी खुद को कई बार भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित होगा यह खिलाड़ी, श्रीलंका के बाद टेस्ट में भी बांग्लादेश से हारेगा भारत

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हुए राहुल द्रविड़ का बेटा, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा

Pakistan Cricket Team bangladesh cricket team liton das pak vs ban PAK vs BAN 2024