वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही हफ्ते में टूटे ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बने 48 साल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Published - 13 Oct 2023, 10:27 AM

World Cup 2023 के पहले ही हफ्ते में टूटे ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, Rohit Sharma ऐसा करने वाले बने दुनिया...

World Cup 2023: देश में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. अब तक सभी 10 टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जहां कुछ टीमों ने लगातार अपने दोनों मैच जीते हैं. वही कुछ अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ को शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है. टूर्नामेंट में हर दिन शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों के साथ कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में अब तक के रिकॉर्ड्स के बारे में.

World Cup 2023 में सबसे तेज शतक

आपको बता दें कि विश्व कप 2023(World Cup 2023) में इतिहास में सबसे तेज शतक लगने का रिकार्ड बाना है. ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन माक्रम के नाम दर्ज हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने 49 गेंदों में शतक पूरा कर विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया.

इसके साथ ही उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 12 साल पहले वर्ल्ड कप 2011 के दौरान 50 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। एडेन मार्कराम ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए.

ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया

इस मेगा इवेंट में विश्व कप (World Cup 2023)में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी टूट गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेलकर विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

हिटमैन के नाम अब वनडे विश्व कप में कुल 7 शतक हो गए हैं, इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने विश्व कप के दौरान अपने करियर में 5 शतक लगाए थे। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

सबसे बड़ा रन चेज

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और विश्व कप (World Cup 2023)के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज़ का रिकॉर्ड बना लिया. टीम को इस खास उपलब्धि तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ मोहम्मद रिजवान ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी हुई.

सबसे बड़ा स्कोर बने का रिकार्ड

इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 428 रन बनाए. यह विश्व कप (World Cup 2023) के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. इस दौरान कुल तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 100 रन का आंकड़ा पार किया.

मिचेल स्टार्क ने नाम दर्ज ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के नाम एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, उनके नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 19 पारियों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत के खिलाफ इशान किशन का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था, जिन्होंने 25 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, बेहद चौंकाने वाला है नाम

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर