ये हैं भारत के 3 सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर, नंबर-4 की आज भी बात मानते हैं रोहित-विराट

author-image
CA Hindi Desk
New Update
India Top 3 Educated Cricketers: ये हैं भारत के 3 सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर, नंबर-4 की आज भी बात मानते हैं रोहित-विराट

India Top 3 Educated Cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित किए और अपना नाम कमाया। कुछ खिलाड़ी को क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी इनके रिकॉर्ड कायम है। इसके अलावा ये भारतीय क्रिकेटर्स इस खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 पढ़े लिखे भारतीय क्रिकेटर्स (India Top 3 Educated Cricketers) के बारे में बताएंगे जिन्हे क्रिकेट की दुनिया में सबसे एज्यूकेटिड क्रिकेटर्स में गिना जाता है।

यह भी पढ़ेंः मयंक-अर्जुन-शशांक का डेब्यू, तो हार्दिक समेत 3 खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले (Anil Kumble) टीम इंडिया (Team India) में जंबो के नाम से जाने जाते थे। वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह भारत के सबसे पढ़े लिखे क्रिकेटर्स में शामिल हैं।

अनिल कुंबले (Anil Kumble) पढ़ाई की बात करें तो अनिल कुंबले ने बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है।अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे क्रिकेट में 337 विकेट दर्ज हैं।

सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)भी काफी पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में डिग्री ली है। साथ ही उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से लीडरशिप और मैनेजमेंट में भी कोर्स किया है।

वहीं उनके क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो गांगुली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 113 टेस्ट मुकाबलों में 42.17 की औसत से 72.12 और 311 वनडे मुकाबले में 41.2 की औसत से 11363 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड

टीम इंडिया (Team India) के ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को क्रिकेट की दुनिया का सबसे अंडरेटिड क्रिकेटर माना जाता है। कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके राहुल द्रविड़ काफी पढ़े लिखे हैं। उनकी एज्यूकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है।

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.51 की औसत से 13,288 रन बनाए हैं। इसमें उनके 36 शतक और 63 अर्धशतक के साथ 5 दोहरे शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं जिसमें उनके 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः पलक झपकते ही टीम इंडिया से गायब हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो दुनिया मान चुकी थी अगला विराट कोहली 

Anil Kumble Rahul Dravid saurav ganguly