IPL 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है RCB, 41 गेंदों में शतक जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

Published - 29 Sep 2024, 10:19 AM

IPL 2025 में RCB इन 3 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, मुंबई इंडियंस के मैच विनर के लिए खोलेगी खजाना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) इंडिया प्रीमियर लीग के सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी में से एक है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस टीम का प्रतिनिधित्व किया है। क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक टीम ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है।

धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी बतौर कप्तान RCB को चैंपियन नहीं बना सके। हर सीजन में टीम नई उम्मीदों के साथ मैदान में उतरती है, लेकिन आखिर में उसका हाथ निराशा ही लगती है। आईपीएल 2025 में भी RCB के खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। लेकिन इससे पहले आइए हम उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।

5 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 के लिए RCB कर सकती है रिटेन

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू माने जाने वाले विराट कोहली को रिलीज करने की गलती नहीं करेगी। इसमें कोई शक नहीं कि कई दिग्गज आरसीबी का हिस्सा रहे हैं।

लेकिन किंग कोहली ने टीम को जो पहचान दिलाई वो आज तक कोई नहीं दे पाया। विराट कोहली ने इस टीम के लिए 252 मैच खेलते हुए 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

रजत पाटीदार

आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खुद को साबित करने वाले रजत पाटीदार को भी RCB रिटेन कर सकती है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से उन्होंने बेंगलुरू के लिए कई अहम पारियां खेली है।

आईपीएल 2022 में शतक जड़ रजत पाटीदार ने अपनी जगह जगह पक्की कर ली। आरसीबी के लिए 27 मैच खेलते हुए उन्होंने 799 रन बनाए। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल है।

विल जैक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन इस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2024 में डेब्यू करते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी और रिटेन्शन के लिए दावा पेश किया।

विल जैक्स ने 8 मैच की 8 पारियों में 32.85 की औसत से 230 रन बनाकर आरसीबी (RCB) को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस बीच उनके बल्ले से 100 रन की यादगार पारी निकली।

मोहम्मद सिराज

साल 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में भी इस टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। RCB के लिए उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

उन्होंने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 87 में वह बेंगलुरू का हिस्से रहे। इस टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 83 विकेट झटकी है।

यश दयाल

दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल की मौजूदा फॉर्म को देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें रिलीज करने की गलती नहीं करेगी। इंडिया ए के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने चार विकेट झटकी और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।

इसके बाद उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया। यश दयाल का आईपीएल में भी प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। 28 मैच की 28 पारियों में वह 28 विकेट ले पाए हैं।

यह भी पढ़ें: पूरे हो गए इस बूढ़े खिलाड़ी के दिन, अब तो IPL 2025 में भी नहीं मिलेगा कोई खरीदार, पिछली 10 पारियों में बनाए हैं सिर्फ 339 रन

यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी ने इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टारटीम इंडिया का बेन स्टॉक्स बन सकता है ये खिलाड़ीIND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

Tagged:

Rajat Patidar Yash Dayal Will Jacks ipl Virat Kohli Mohammed Siraj
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM