वर्ल्ड कप जीतने के बाद फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी ने जय शाह को दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप जीतने के बाद फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी ने जय शाह को दिया खास तोहफा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

दोहा में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 32 साल बाद अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) सुर्खियों में बने हुए हैं। चारों तरफ उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। वहीं, कई बड़े-बड़े दिग्गज उन्हें जीत की बधाइयां भी दे रहे हैं। इसी बीच मेस्सी के एक जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह को बेहद ही तोहफा दिया है। उन्होंने जय को अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी है।

Lionel Messi ने Jay Shah को दिया खास तोहफा

Lionel Messi

दरअसल, बीते दिन यानी 23 दिसंबर को स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह को अर्जेंटीना की जर्सी तोहफे के तौर पर दी है। इस जर्सी को जो चीज खास और कीमती बनाती है, वो है मेस्सी का सिग्नचर। जी हां, मेस्सी ने जय को अपनी साइन की हुई जर्सी बीसीसीआई अध्यक्ष को दी है।

इस बात कि जानकारी पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह और जय मेस्सी द्वारा साइन की टी-शर्ट पकड़े खड़े हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

 "GOAT(लियोनेल मेस्सी) ने जय भाई के लिए अपनी शुभकामनाएं और साइन की हुई मैच जर्सी भेजी है। कितना विनम्र व्यक्तित्व है। उम्मीद है कि मुझे भी जल्द ही अपने लिए एक जर्सी मिल जाएगी।"

Jay Shah ने किया था ये पोस्ट शेयर

publive-image

जय ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दिन ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि फुटबॉल का क्या अविश्वसनीय खेल है! दोनों टीमों ने असाधारण रूप से अच्छा खेला लेकिन अर्जेंटीना को अपना तीसरा फीफा विश्व कप जीतने के लिए बधाई! एक अच्छी-खासी जीत। इसी के साथ बता दें कि जब से फैंस को ये पता चला है कि मेस्सी ने जय को अपनी जर्सी दी है तब से ही वह असमंजस में हैं कि फुटबॉल का इतना बड़ा खिलाड़ी उन्हें अपना साइन की हुई जर्सी कैसे दे सकते है। खैर जो भी मेस्सी के इस जेस्चर ने सबके दिल जीतने वाला काम किया है।

bcci team india jay shah Lionel Messi