6,6,6,6,6,6... इस गुमनाम भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, वीडियो वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
इस गुमनाम भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, VIDEO वायरल

Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का कारनामा किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे . युवी ने एक ओवर में लगातार छक्के लगाकर 36 रन बनाए. अब एक बार फिर ऐसा ही कारनामा दोहराया गया है.

हालांकि, यह कारनामा भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने दोहराया है. इस बल्लेबाज ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर अपना नाम चर्चा में ला दिया है. बल्लेबाज के इस कारनामे को करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

इस बल्लेबाज ने Yuvraj Singh की ओर लगातार 6 छक्के लगाए

 Yuvraj Singh , Vamshi Krishna, Col C K Nayudu Trophy

दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का कारनामा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी नेशनल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ. इसमें आंध्रा टीम के ओपनर वामशी कृष्णा ने अपने खेल से प्रभावित किया. उन्होंने 64 गेंदों में 9 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए. इसका प्रदर्शन उन्होंने रविवार को रेलवे टीम के खिलाफ शुरू हुए मैच में किया. गुंटूर जिले के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने एक और चमत्कार भी किया. इस मैच में ही वामशी कृष्णा ने एक ही ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी.

वामसी कृष्णा ने लगातार 6 छक्के लगाए Yuvraj Singh , Vamshi Krishna, Col C K Nayudu Trophy

यह मैच वाईएस राजा रेड्डी-एसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस चार दिवसीय मैच में आंध्रा की टीम ने बॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 372 रन बने. लेकिन रेलवे के लेग स्पिनर थमनदीप सिंह द्वारा फेंके गए पारी के 10वें ओवर में वामसी कृष्णा ने चमत्कार कर दिया.

धनधन ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अंदाज में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. बाद में वामसी कृष्णा ने भी यही सिलसिला जारी रखा और 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. आंध्र के बल्लेबाज वामसी कृष्णा ने सीके नायडू ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया.

यहां वीडियो देखें

वामसी कृष्णा के साथ-साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. धरणी कुमार (81; 10 चौके, 2 छक्के), वेंकट राहुल (61 बल्लेबाजी; 6 चौके), वनडे बल्लेबाज, कप्तान वामसी कृष्णा (55; 6 चौके, 1 छक्का) ने अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: ‘मैं अंधा नहीं हूं… ‘ चौथे टेस्ट से पहले जब इस खिलाड़ी पर उठा सवाल तो भड़क गए कोच, सुनाई खरी-खोटी

yuvraj singh