उन्मुक्त चंद की तरह इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा भारत, अमेरिका से मिल भी गया डेब्यू करने का मौका
Published - 25 Oct 2025, 01:01 PM | Updated - 25 Oct 2025, 01:03 PM
Table of Contents
भारतीय क्रिकेट हमेशा से प्रतिभाओं से भरा रहा है, लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ियों को अपने देश में वह मंच नहीं मिल पाता जिसके वे हकदार होते हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी नए अवसरों की तलाश में सीमाओं के पार निकल जाते हैं।
ठीक उसी तरह जैसे भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारत छोड़कर अमेरिका में नई शुरुआत की थी, अब एक ओर भारतीय खिलाड़ी ने भी यही रास्ता चुना है।
भारतीय क्रिकेट से निकलकर अब वह यूएसए राष्ट्रीय टीम में अपनी नई पहचान बना चुके हैं। इस भारतीय खिलाड़ी का चयन अमेरिकी टीम में हो चुका है, और यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई शुरुआत का दरवाज़ा खोलता है।
भारत में सीमित अवसरों के बीच नया फैसला
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 31 वर्षीय शुभम रंजने हैं , जिन्होंने भारत में घरेलू क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेली और बाद में आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे।
हालांकि, आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके। 2022 में उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका का रुख किया और वहीं से उनके करियर ने नई उड़ान भरी।
अमेरिका जाने के बाद रंजने ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में हिस्सा लिया, जहाँ उनकी ऑलराउंड क्षमताओं ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने न सिर्फ़ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल किया। यह उनका वही सफर है, जैसा कभी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने चुना था, भारत से बाहर जाकर अपने करियर को एक नई दिशा देना।
अमेरिका में क्रिकेट करियर की नई उड़ान
अमेरिका में शुभम रंजने का क्रिकेट करियर तेजी से आगे बढ़ा। एमएलसी 2024 से पहले सिएटल ऑर्कस ने उन्हें रिलीज़ किया था, लेकिन टेक्सास सुपर किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें नंबर-1 ड्राफ्ट पिक के रूप में शामिल किया।
रंजने ने इस मौके को शानदार प्रदर्शन में बदला दो अर्धशतक, 67 की औसत और 160+ स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने सबका ध्यान खींचा। उनकी पावर-हिटिंग और मीडियम पेस गेंदबाजी ने यूएसए सेलेक्टर्स को प्रभावित किया और तीन साल की निरंतर मेहनत के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।
उनके साथ एमआई न्यूयॉर्क के तेज़ गेंदबाज़ रुशिल उगरकर को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उगरकर एमएलसी फाइनल में आखिरी ओवर में 12 रन बचाकर हीरो बने थे। दोनों खिलाड़ियों का चयन दिखाता है कि अमेरिकी क्रिकेट अब वैश्विक मंच पर अपनी नई पहचान गढ़ रहा है।
Unmukt Chand से मिलती-जुलती कहानी
शुभम रंजने का सफर कहीं न कहीं उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कहानी से जुड़ता है। 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को भी भारत में अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में संघर्ष के बाद उन्होंने 2021 में भारत छोड़कर अमेरिका जाने का फैसला किया।
वह अब अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के प्रमुख चेहरों में से एक हैं और अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार-प्रसार में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
रंजने भी अब उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत में उनका करियर रुका हुआ था, लेकिन अमेरिका में उन्हें न सिर्फ नई पहचान मिली, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला। दोनों खिलाड़ियों की कहानी यह साबित करती है कि जब प्रतिभा को अपने देश में सीमाएं रोकती हैं, तो दुनिया में कहीं न कहीं नए दरवाजे खुल जाते हैं।
यूएसए क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती भूमिका
अमेरिकी क्रिकेट इन दिनों संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। आईसीसी ने हाल ही में यूएसए क्रिकेट बोर्ड को अस्थायी रूप से निलंबित किया है, और साथ ही एमएलसी के साथ कानूनी विवाद भी जारी है।
फिर भी, मैदान पर टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। वर्तमान में यूएसए टीम आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग 2 की अंक तालिका में शीर्ष पर है और अगला चरण नेपाल के खिलाफ शुरू करेगी।
टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की अहम भूमिका है। मोनंक पटेल (कप्तान), सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, स्मित पटेल और अब शुभम रंजने जैसे खिलाड़ी इस टीम की रीढ़ बन चुके हैं।
भारत से गए इन खिलाड़ियों ने यूएसए क्रिकेट को नई मजबूती दी है और आने वाले वर्षों में यह टीम टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में एक नई ताकत बन सकती है।
नेपाल के खिलाफ यूएसए की टीम का स्क्वाड:
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), सौरभ नेत्रवलकर, रुशिल उगरकर, नोस्थुश केनजिगे, मिलिंद कुमार, स्मिट पटेल, शायन जहांगीर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कमल्ला, शुभम रंजने, एंड्रीज गौस।
ये भी पढ़े : साल 2026 में तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का चयन, इन 4 खिलाड़ियों पर BCCI का भरोसा