Team India: भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है. इसी वजह से भारत में क्रिकेट खेलने वाले युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)में खेलने का सपना देखते हैं. हालांकि कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जो ये मुकाम हासिल करने में कामयाब होते हैं. इनमें से कुछ केवल घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित हैं.
इस वजह से कई खिलाड़ी भारत छोड़कर दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने चले जाते हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसका जन्म तो भारत में हुआ लेकिन क्रिकेट वह दूसरे देश से खेल रहा है. खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
Team India में जगह नहीं मिलने पर सौरभ नेत्रावलकर ने छोड़ दिया साथ
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सौरभ नेत्रवलकर हैं. आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. मुंबई के इस मीडियम पेसर को भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह नहीं मिली. इस वजह से उन्होंने भारत छोड़कर अमेरिका का रुख किया और इसी साल जनवरी में उनका चयन अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के लिए हो गया.
सौरभ नेत्रवलकर ने 6 विकेट लिए
टीम इंडिया (Team India)में जगह नहीं मिलने पर भारत छोड़ने वाले सौरभ नेत्रवलकर हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. अमेरिका में खेली जा रही मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी कर चर्चा में छा गए हैं. मेजर क्रिकेट लीग के 11वें मैच वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते हुए सौरभ नेत्रवालकर ने अकेले छह विकेट लिए थे. उन्होंने 3.5 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर अपने खाते में 6 विकेट जोड़े.
Saurabh Netravalkar, take a bow!
He wins the Player of the Match award for picking up 6 wickets today 🔥 🔥 #MLC2023 pic.twitter.com/r2qKxzNAbK
— Major League Cricket (@MLCricket) July 23, 2023
सौरभ नेत्रवलकर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
इस प्रदर्शन के बाद भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस प्रदर्शन के बाद हर कोई सौरभ नेत्रवलकर की तारीफ कर रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौरभ नेत्रवलकर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 43 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 42 पारियों में उन्होंने 3.92 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट लिए हैं। सौरभ नेत्रवलकर ने 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.31 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा की इस बेवकूफी से भारत के हाथों से फिसली जीत, कैरिबियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर गाड़ा खूंटा, विकेट को तरसी टीम इंडिया