सूर्यकुमार यादव की तरह 31 साल की उम्र में चमकी किस्मत, बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को टी20 में डेब्यू का मिला मौका

Published - 09 Jul 2025, 03:10 PM | Updated - 09 Jul 2025, 03:22 PM

Suryakumar Yadav , Mohammad Salman Mirza , team india , pakistan , Bangladesh vs Pakistan , ban vs pak

Suryakumar Yadav: इसे भारतीय क्रिकेट का दुर्भाग्य कहें, या समय की मांग है। लेकिन सच तो यह है कि टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव जैसा शानदार प्रतिभाशाली बल्लेबाज बहुत लंबे समय बाद मिला। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच 31 साल की उम्र में खेला। यानी उस उम्र में जब कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संन्यास के पास पहुंच चुके होते हैं।

उन्हें उस उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला। अब सूर्या (Suryakumar Yadav) जैसा एक और खिलाड़ी सामने आया है, जिसे बांग्लादेश के खिलाफ 31 साल की उम्र में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?

Suryakumar Yadav की लिस्ट में शामिल हुआ एक और 31 वर्षीय क्रिकेटर

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह 31 साल की उम्र में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका पाने वाले खिलाड़ी मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

यह सीरीज़ 20 जुलाई से होने वाली है। इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें सलमान अली आगा की कप्तानी में 15 खिलाड़ी शामिल हैं। मोहम्मद सलमान मिर्जा का नाम भी इसमें शामिल है। हालांकि उन्हें डेब्यू मिलेगा या नहीं लेकिन मेडन कॉल आ चुका है।

सलमान मिर्ज़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई

बता दें कि मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा (Mohammad Salman Mirza) 31 वर्षीय अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टीम में चुना गया था। हारिस रऊफ के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला। उन्हें मौका देने की वजह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के हालिया सीजन में सलमान का शानदार प्रदर्शन है। सलमान बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सीज़न 9 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

PSL में शानदार प्रदर्शन का सलमान को इनाम मिला

उन्होंने चार मैचों में 15 की औसत और 9.64 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को भी IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में चुना गया था। इसी तरह सलमान मिर्ज़ा का भी चयन हुआ है। ऐसे में अगर उन्हें बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू का मौका मिलता है तो उनके लिए किसी सपने को सच करने से कम खुशी नहीं होगी।

घरेलू क्रिकेट में मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा का गेंदबाज़ी प्रदर्शन

अगर सलमान मिर्जा के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने शानदार खेल दिखाया है, जिसे नीचे दी गई तालिका में विस्तार से देखा जा सकता है।

प्रारूप

मैच (Matches)

पारी (Innings)

गेंदें (Balls)

रन (Runs)

विकेट (Wickets)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (BBM)

औसत (Average)

इकॉनमी (Economy)

स्ट्राइक रेट (SR)

4 विकेट

5 विकेट

टी20

23

23

480

575

39

4/11

14.74

7.18

12.3

30

लिस्ट-ए

3

3

114

872

1/23

43.50

4.57

57.0

00
प्रथम श्रेणी

6

121062

668

31

6/42

21.543.7734.2

1

1

Suryakumar Yadav डेब्यू के चार साल बाद टीम इंडिया के कप्तान बने

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने 2021 में डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया में लगातार बुलंदियों को छुआ है। वह भारत के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालाँकि, टी20 को छोड़कर उन्हें ज़्यादा सफलता नहीं मिली है।

  • टी20 की बात करें तो वह इस फॉर्मेट में फिलहाल भारत के कप्तान हैं
  • 83 मैचों में कुल 2598 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 38 और स्ट्राइक रेट 167 का रहा है।
  • उन्होंने कुल 4 शतक भी लगाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैच

तारीख

समय (IST)

स्थान

पहला टी20

20 जुलाई 2025

शाम 6:00 बजे

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

दूसरा टी20

22 जुलाई 2025

शाम 6:00 बजे

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

तीसरा टी20

24 जुलाई 2025

शाम 6:00 बजे

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका


एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, सालों बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिला वापसी का मौका

Tagged:

Suryakumar Yadav ban vs pak Bangladesh vs Pakistan Mohammad Salman Mirza
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर