स्टीव स्मिथ की तरह ये 3 खिलाड़ी भी कर देंगे 9 मार्च को संन्यास का ऐलान, एक तो ठोक चुका है 19 हजार से ज्यादा रन

Published - 05 Mar 2025, 03:32 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विलियमसन लेंगे संन्यास (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन वो इस टूर्नामेंट में संन्यास का ऐलान करने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं होंगे, टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही ये तीन खिलाड़ी भी वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। दिग्गज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में 19 हजार रन बनाने वाला धाकड़ खिलाड़ी भी शामिल है। लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों की उम्र और फिटनेस की वजह से ये संन्यास ले सकते हैं।

केन विलियमसन

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद केन लेंगे संन्यास

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने चैपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच तक 189 रन बनाए हैं। उनकी इंजरी का इतिहास काफी लंबा है। केन ने घुटने, कमर और मांसपेशियों के खिंचाव की समस्या से लगातार परेशान रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 19000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। लेकिन 34 साल के खिलाड़ी विलियमसन भी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 172 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7224 रन बनाए हैं। इसमें खिलाड़ी ने 15 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तरह ही वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा लगातार अपनी फॉर्म से परेशान चल रहे हैं। खिलाड़ी की फिटनेस भी सवालों के घेरे में रही है। लगातार उनकी रिटायरमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में उन्होंने 104 रन बनाए हैं। हिटमैन के पिछले 10 वनडे मैचों को देखें, तो उन्होंने एक शतकीय पारी खेली हैं। वहीं, 37 साल के रोहित टीम इंडिया के लिए 272 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 11द92 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं।

मुशफिकुर रहीम

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मुशफिकुर रहीम लेंगे संन्यास

बांग्लादेश के 37 साल के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी (Steve Smith) की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मुशफिकुर रहीम ने अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही लगाई हैं। वहीं, उनके वनडे करियर की बात करें, तो खिलाड़ी ने साल 2006 में डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 274 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 7795 रन बनाए हैं। इसमें 9 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। लेकिन खिलाड़ी का बल्ला अब कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। जिसके चलते वो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद संन्यान का ऐलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कोहली, हार्दिक, शमी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, सभी मैच में कर रहा कमाल का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, परफॉरमेंस नहीं बल्कि इस छोटी से चीज ने खीच लिया सबका ध्यान, आप भी हो जाएंगे मुरीद

Tagged:

MUSHFIQUR RAHIM Kane Williamsan steve smith Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.