आर अश्विन की तरह इंग्लैंड दौरे पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर
Published - 25 Jul 2025, 11:21 AM | Updated - 25 Jul 2025, 11:30 AM

England Tour: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। मौजूदा समय में टीम इंडिया मैनचेस्टर के मैदान पर मैच खेल रही है। ये दौरा खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी रिटायरमेंट का भी ऐलान कर सकता है। इंग्लैंड दौरे के बाद मुमकिन है कि ये प्लेयर दोबारा टेस्ट जर्सी में नहीं दिखाई देगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा था। जिसके बाद अब इंग्लैंड सीरीज (England Tour) खत्म होने से पहले टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी उन्हीं की तरह अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की तौयारी में है। ड्रेसिंग रुम से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर ये स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है।
England Tour पर ये खिलाड़ी लेगा संन्यास?

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम (England Tour) के बीच में मैनचेस्टर टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है। जिसके बाद मैदान से उनकी इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि करुण नायर भावुक अवस्था में बैठे हैं।
करुण नायर के चेहरे के भाव को देखकर कहा जा सकता है कि वो रो रहे हैं। इस दौरान भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) उन्हें संभालते दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच रिटायरमेंट को लेकर कोई बातचीत हो रही। इस दौरान जब करुण नायर टूट जाते हैं, तो केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, पुख्ता तौर पर ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
England Tour पर करुण नायर की तस्वीर देखकर आई अश्विन की याद
मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर हुए करुण नायर (Karun Nair) की तस्वीर को देखने के बाद फैंस को ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन की याद आ गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रविचंद्रन अश्विन की आंखों में आंसू थे, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kolhi) उन्हें दिलासा इसी तरह से दिलासा देते नजर आए थे, जैसा केेएल राहुल नायर को देते हुए नजर आ रहे हैं।
लेकिन बीच सीरीज में ही ऑलराउंडर को रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा था। अब माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बाद करुण नायर रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं। उन्हें शुरुआती तीनों मैचों में खेलने का मौका दिया गया है, लेकिन वो रन बनाने में असफल रहे हैं।
8 साल बाद करुण नायर की वापसी नहीं हुई सफल
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में जारी सीरीज (England Tour) में करुण नायर (Karun Nair) को 8 साल के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन इस सीरीज में वो कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को तीन मैच खेलने का मौका मिला।
लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने अब तक 131 रन ही बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी का औसत सिर्फ 21.83 रहा है। जिसके बाद लगातार निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया है।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर