प्रियांक पांचाल जैसा हो सकता है इस बल्लेबाज का हाल, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद डेब्यू देने से मुकर सकते हैं गौतम गंभीर
Published - 27 May 2025, 05:10 PM

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नाम है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 34 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन, पांचाल का भारत के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा नहीं हो सका. उन्होंने 35 साल की उम्र में आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.
लेकिन, प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) तरह एक ओर खिलाड़ी का भारत के लिए खेल पाने का सपना चकनाचूर हो सकता है. उस प्लेयर ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. लेकिन 29 साल की उम्र पार कर जाने के बावजूद भी प्रर्दापण का मौका नहीं मिल सकता है. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो होनहार खिलाड़ी ?
Priyank Panchal ने लिया संन्यास, नहीं मिला डेब्यू का चांस

हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने बाद नेशनल में खेलना मौका मिला. प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुजरात की ओर खेले. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में127 मैच खेले
जिनकी 207 पारियों में 29 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 8856 रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वहीं रनों का अंबार लगाने के बाद भी प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने निराश होकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
इस खिलाड़ी को 7 हजार रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की तरह अभिमन्यु ईश्वरन भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा नामा है. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. इतना ही नहीं 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु के बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक भी देखने को मिले. उसके बावजूद भी इस 29 वर्षिय खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में खेल पाने का सपना अभी भी अधूरा है.
क्या इंग्लैंड दौरे पर मिल सकती है डेब्यू कैप ?
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. इस खिलाड़ी में टैलेंट कूट कूटकर भरा है. लेकिन, भारत की जर्सी में खेलना सपना अधूरा है. बता दें कि कई बार टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है. मगर एकादश में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह चुना गया पर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके.
वहीं अब इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, बड़ा सवाल ये हैं कि क्या उन्हें गौतम गंभीर के कार्यकाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला पाएगा ? अगर, डेब्यू कैप नहीं मिलती है तो क्या वो क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं या फिर और इंजतार करेंगे ?