Prithvi Shaw: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने वापसी के लिए सारे जतन किए. काउंट्री क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया. लेकिन चयनकर्ताओं ने फिर भी टीम इडिया में एंट्री नहीं दी. शॉ वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उसके पीछे उनके गुस्से वाले रवैया का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है.
पिछले साल सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ एक वीडियो वायरल हुआ था वह पार्टी करते हुए एक लड़की से हाथापाई कर बैठे थे. हो सकता है कि चयनकर्ता उनके इस गलत बर्ताव की वजह से नजरअंदाज कर रहे हो. वहीं अब उनके नक्से कदम पर एक ओर युवा खिलाड़ी निकल चुका है. जिसकी वजह से उस खिलाड़ी का करियर शॉ की तरह खत्म होने की कगार पर खड़ा है.
Prithvi Shaw की तरह इस प्लेयर का भी हो जाएगा करियर खत्म
एक समय था जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलाना टीम इंडिया के विरेंद्र सहवाग से की जाती थी. क्योंकि पृथ्वी शॉ वीरु के अंदाज में शुरुआत दिलाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते. लेकिन धीरे- धीरे उन्हें साइड लाइन कर दिया. इस बीच युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kisha) की एंट्री टीम में एंट्री हुई. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को भविष्य का युवराज माना जाने लगा था.
उन्हें लगातार मौके भी मिले. जिन पर वह खरा नहीं उतर सकें और गिल ने शानदार बल्लेबाजी कर ईशान की जगह पर कब्जा जमा लिया. अब ईशान को नहीं बल्कि रोहित के साथ गिल को ओपनिंग करते हुए देखा जाता है. जबकि ईशान किशन प्लेइंग-11 में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं.
क्या ईशन किशन से खफा है BCCI ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में शामिल नहीं करने पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. वहीं ईशान किशन (Ishan Kisha) की भी उसी कतार में आ खड़े हुए हैं. क्या BCCI किसी बात को लेकर ईशान किशन से नाराज है? जिसकी वजह से उन्हें एक बार हर बार नजरअंदाज किया जा रहा है. ईशान किशन को साउथ अफ्रीका में एक भी टी20 खेलने का मौका नहीं मिला था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आखिरी दो मैच में बाहर बैठे थे.
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ईशान का नाम नहीं शामिल किया. जिसके बाद BCCI की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. इस सीरीज में जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. ईशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई को मानसिक थकान का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी. जिसके बाद ईशान और बोर्ड के बीच अनबन की खबरें सामने आईं.
यह भी पढ़े: एडम गिलक्रिस्ट ने सरेआम कर दी पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, इस बात से बाबर आजम को लग सकती है मिर्ची