टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए हैं. लेकिन, उन्होंने मुश्किल घड़ी में हार नहीं मानी और हर मुश्किल समस्या का डटकर सामना किया. लेकिन, एक समय शमी पर ऐसा आया था कि उन्होंने पत्नी से हुए अनबन के बाद और झूठे मुकदमों के बाद आत्महत्या करने का प्लान बना लिया था.
यह बात वह नेशनल टीवी पर स्वीकार भी कर चुके हैं. शमी की कहानी के बारे में तो अधिकांश क्रिकेट प्रेमी जान चुके हैं. लेकिन, हम इस लेख में टीम इंडिया के 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने मोहम्मद शमी की तरह सुसाइड करने का मन बना लिया था. आखिर कौन हैं वह खिलाड़ी? आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.
1. एस श्रीसंत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. आपको याद होगा कि हरभजन सिंह ने आईपीएल में एक मैच के दौरान एस श्रीसंत थप्पड़ मार दिया थी. सोशल मीडिया पर आज भी उनकी रोते हुए वह तस्वीर काफी वायरल है.
बता दें कि एस श्रीसंत करियर भले परवान ना चढ़ा हो लेकिन, वह साल 2007 और साल 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. एस श्रीसंत के जीवन में भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी उतार चढ़ाव आए हैं. उन्हें साल 2013 में आईपीएल में फिक्सिंग करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आजीवन बैन लगा. उन्होंने इस घटना के बाद सुसाइड करने का मन बना लिया था. उन्होंने अपने परिवार की चिंता करते हुए अपने फैसले को बदल लिया.
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया में चाइनामैन के नाम से मशहूर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्हें कभी स्थायी रूप से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई.
लेकिन, उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अब टीम इंडिया में अपनी जगह परमानेंट कर ली है. उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप में बतौर सीनियर स्पिर गेंदबाज के रूप में खिलाया गया. लेकिन, जब कुलदीप 13 साल के थे तो उन्हें अंडर-19 के लिए UP की टीम के लिए सिलेक्ट नहीं किया जा रहा था. तब युवा कुलदीप ने आत्महत्या करने का मन बना लिया था. यह बात भारतीय खिलाड़ी इंटरव्यू में बता चुके हैं.
3. रॉबिन उथप्पा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का है. उन्होंने 14 सितंबर साल 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बता दें कि उथप्पा साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे.
वह भारत के लिए सफल बल्लेबाजों में एक रहे हैं. लेकिन, रॉबिन उथप्पा के जीवन में भी मुश्किल दौर आया है. उन्होंने साल 2009 से लेकर 2011 का सफर काफी चुतौतिपूर्ण रहा. जिसकी वजह से डिप्रेशन में चले गए थे. जिसकी वजह से उन्हें भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह सुसाइड करने जैसे विचार आने शुरू हो गए थे.
यह भी पढ़े: कौन है भारत का बेस्ट कप्तान? जसप्रीत बुमराह ने दिया ऐसा जवाब कि रोहित शर्मा को लगेगी मिर्ची