करुण नायर जैसा हो गया है इन 3 युवा खिलाड़ियों का हाल, धुंआधार रन बनाने की मिली सजा, अब संन्यास ही बचा है अंतिम विकल्प
Published - 06 Feb 2025, 11:16 AM

1. ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/ScPmckCECpgn1tcrtgMd.png)
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से अब तक वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में ईशान कुछ शानदार पारिया भी खेली. मगर, चयनकर्ता उन्हें चांस ना देने का मन बना चुके हैं. क्या ऐसे में करूण नायर (Karun Nair) की तरह ईशान किशन वापसी नहीं कर पाएंगे. बता दें कि कीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन, केएल राहुल और ऋषभ पंत अपने पैर जमा चुके हैं. उनके लिए वापसी अब आसान नहीं रहने वाली है.
2. पृथ्वी शॉ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/NlQ4hq2h02ipbOWdZeOR.png)
भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ करीब 3 साल से इंटरनेशन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. रणजी ट्रॉफी में भी उन्हें खराब परफॉर्म और बढ़ते वजन के चलते बाहर कर दिया गया है. उनका टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में पृथ्वी शॉ के पास संन्यास लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा है. बता दें कि शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है.
3. मयंक अग्रवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/06/HHBiC1JOoJxovXFbuyAe.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मयंक अग्रवाल का है. उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का है. पिछली 10 पारियों में 3 शतक जमा चुके हैं. जबकि हरियाणा के खिलाफ 91 रन बनाकर आउट हो गए थे. अग्रवाल 9 रन से अपने चौथे शतक से चूक गए. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो साल 2020 में खेला था. वह 4 साल से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, मानों जैसे BCCI ने उनके नाम की फाइनल बंद कर दी है. जिसकी वजह से मयंक अग्रवाल को वापसी का चांस नहीं मिल पा रहा है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर