पाकिस्तान टीम का जसप्रीत बुमराह बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, हर बड़े टूर्नामेंट में बाबर आजम के लिए बन रहा मुसीबत

Published - 02 Oct 2023, 01:08 PM

Like Jasprit Bumrah Naseem Shah is getting injured in every tournament increasing trouble for Babar...

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर (Babar Azam) आजम बतौर बल्लेबाज और कप्तान लंबे समय से आलोचना का शिकार रहे हैं. बड़े मैचों में रन नहीं बना पाने की वजह से उनकी बल्लेबाजी आलोचना में रही है तो कई बड़े टूर्नामेंट में अहम मौकों पर मैच गंवाने की वजह से उनकी कप्तानी निशाने पर रही है. वास्तविकता ये है कि कोई भी कप्तान बिना खिलाड़ी के मैच नहीं जीत सकता है और बाबर का दुर्भाग्य ये है कि जिस खिलाड़ी पर वे सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वो ही अहम टूर्नामेंट में उन्हें धोखा दे देता है.

अहम मौकों पर इंजर्ड होता है ये खिलाड़ी

Naseem Shah (6)
Naseem Shah

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को भविष्य का सुपरस्टार माना जाता है. बाबर आजम (Babar Azam) भी उनपर भरोसा करते हैं और यही वजह है कि हसन अली जैसे अनुभवी और शाहनवाज दहानी जैसे युवा गेंदबाज पर उन्हें तरजीह देते हैं. लेकिन नसीम शाह बड़े टूर्नामेंट या अहम मैचों से पहले इंजर्ड होकर कप्तान की परेशानी बढ़ा देते हैं.

नसीम हाल में संपन्न एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में इंजर्ड होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिसका खामियाजा पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा. नसीम विश्व कप 2023 से भी बाहर हैं और यह पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है.

पाकिस्तान के लिए बुमराह बने नसीम

Naseem Shah
Naseem Shah

नसीम शाह (Naseem Shah) पाकिस्तान टीम के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह. नसीम में बुमराह की इंजरी वाली आदत भी लग गई है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल कमर की इंजरी से परेशान से और लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर थे. उन्हें टीम इंडिया ने एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, WTC फाइनल 2023 में मिस किया. इन सभी मौकों पर बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा. नसीम शाह की इंजरी भी पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसी ही है. एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान पर विश्व कप में भी बुरी हार का खतरा है.

नसीम शाह का करियर

Naseem Shah
Naseem Shah

अफगानिस्तान के खिलाफ दो बार पाकिस्तान को हारता हुआ मैच जिताने वाले 20 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपने 4 साल के करियर में 17 टेस्ट में 51 विकेट, 13 वनडे में 32 विकेट और 19 टी 20 में 15 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान को विश्व कप 2023 में नसीम की कमी खलने वाली है.

ये भी पढ़ें- सेटिंग की वजह से इस होनहार खिलाड़ी का करियर खा रहा है यह पर्ची खिलाड़ी, हर मुकाबले में बन रहा टीम इंडिया की कमजोरी

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team babar azam Naseem Shah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.