हार्दिक पांड्या की तरह ओवल के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका
Published - 14 Jul 2025, 10:01 PM

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में डेस्ट डेब्यू किया था. जबकि साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथेम्प्टन में खेला था. उसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से दूरी बना ली. वहीं टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है.
इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर चुने गए 3 खिलाड़ियों के लिए ये टेस्ट सीरीज आखिरी साबित हो सकती है, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी टेस्ट प्रारूप में मौका नहीं देना चाहेंगे. आइए आपको बताते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी ?
जिसे टीम इंडिया पर समझा गया बोझ, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से बचाई कप्तान गिल की लाज
1. करूण नायर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी एक खास पहचान बनाई. मगर, टेस्ट क्रिकेट में सफल खिलाड़ी नहीं बन पाए इसकी वजह उनकी पीठ की चोट रही. वहीं करूण नायर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वो टेस्ट और व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए. 118 मैचों में 8547 रन बनाए हैं.
लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. इसका पीछे एक बड़ा कारण ये भी रहा कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए इतने मौके नहीं मिले। उन्हें सिर्फ 2 वनडे में ही भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। वहीं 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी हुई.
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना गया. लेकिन, उन्होंने शुरुआती 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 0, 20, 31, 26, 40, 14 बनाए. इस खराब प्रदर्शन के साथ ये सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. 31 जुलाई को ओवल में खेले जाने वाले टेस्ट के बाद करूण नायर (Karun Nair) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं.
2. रवीद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन (Kennington Oval, London) में खेला जाएगा जो स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है। बता दें कि 36 वर्षीय खिलाड़ी को 5 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया है. जडेजा पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए 11 और 25 रन बनाए.
जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट ही ले सके. वहीं दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 2 फिफ्टी जरूर देखने को मिली. लेकिन, गेंदबाजी में असरदार साबित नहीं हुए. खबरों की माने तो इस दौरे के बाद चयनकर्ता रवींद्र जडेजा की जगह युवा ऑल राउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की ओर जा सकते हैं.
दिल्ली की टीम का बड़ा ऐलान, पार्थिव पटेल को किया कोचिंग स्टाफ में शामिल
3. शार्दुल ठाकुर
वहीं इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का है. जिन्हें बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय दल में चुना. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 21 पारियों में 33 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो शार्दुल के आंकड़े काफी खराब है.
12 मैचों की 20 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला. इस दौरान 17 की औसत से सिर्फ 336 रन ही बना सके, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में पहला टेस्ट खिलाने के बाद 2 टेस्ट से बाहर कर दिया गया. वहीं बाकी के बचे 2 मैचों में उनकी जगह प्लेइंग-11 में बनती नहीं दिख रही है. बता दें कि ठाकुर परमानेट टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है. भविष्य में उनकी जगह खतरे में दिख रही है.
यह भी पढ़े: लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म होगा करियर, 9 साल में सिर्फ 6 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर