वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वनडे से संन्यास वापस ले लिया है. स्टोक्स 5 अक्टूबर से भारत में शुरु हो रहे विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे.
यह खिलाड़ी विश्व कप मे इंग्लिश टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. क्योंकि साल 2019 में बेन स्टोक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. वहीं बेन स्टोक्स की वापसी के बाद अब टीम इंडिया का ये मैच विनिर खिलाड़ी वापसी कर सकता है?
Ben Stokes के बाद अब यह खिलाड़ी करेगा वापसी
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने संन्यास लेने के बाद तर्क दिया था कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे है. इसलिए वह तीनों प्रारुपों को वर्कलोड नहीं संभाल पा रहे हैं. जिसके स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले बेन स्टोक्स ने संन्यास वापस लेकर हैरान कर दिया है. लेकिन 13 महीने बाद बेन स्टोक्स ने यू-टर्न ले लिया है. इस खबर के बाद रोहित शर्मा का बयान काफी सुर्खियों में है.
जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टीम की सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कमी खल रही है. उनके इस बयान बाद फैंस के मन में सवाल पैदा हो रहा कि क्या युवराज बेन स्टोक्स की तरह अपना ODI से संन्यास वापस ले सकते हैं.
World Cup 2023 निभा सकते हैं बड़ी भूमिका?
अगर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) वनडे में बेन स्टोक्स की तरह यू-टर्न ले लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. क्योंकि वह साल 2011 में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे.
अगर इस बार संन्यास वापस ले लेते हैं तो रोहित शर्मा एंड कंपनी के चैंपियन बनने के चांस और अधिक बन जाते हैं. बता दें कि 300 से अधिक वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से 8701 रन बनाए हैं. जो अपने आप में किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है.