किसने क्या कहाः लियाम प्लुन्केट को रबाडा की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने टीम में किया शामिल, तो सोशल मीडिया पर लोगो ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
Published - 07 Apr 2018, 08:21 PM

द.अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी कगीशो रबाडा हाल ही में चोट की वजह से आईपीएल में शामिल होने से इंकार कर दिया है। रबाडा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थी। मैच से कुछ दिन पहले आई ये खबर टीम की चिंता बढ़ने वाली थी। हालांकि टीम ने रबाडा की जगह इंग्लैंडे के दिग्गज गेंदबाज लियाम प्लुन्केट को टीम में शामिल किया है। 33 वर्षीय लियाम का नाम इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया जाता है।
3 महीने के लिए बाहर हुए रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के उम्दा खिलाड़ी कगीशो रबाडा पिछले साल सितंबर से अभी तक लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। भारी काम के दबाव के चलते रबाडा को पीठे के नीचे कमर के पास दर्द हुआ। जिस वजह से उन्हें आगामी तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। इस बात की जानकारी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दी है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में रबाडा थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उनके पीठ का स्कैन किया गया,जिसमें पता चला कि चोट गंभीर हैं।
बेहतरीन गेंदबाज लियाम प्लुन्केट
इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज लियाम प्लुन्केट को इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स रबाडा की जगह शामिल किया है। लियाम अपना पहला आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली के साथ शुरू करेंगे। लियाम ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेव्यू किया था। वहीं वनडे डेव्यू भी साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। साल 2006 में लियाम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था।
लियाम का प्रदर्शन
लियाम ने अभी तक अपने करियर में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.46 की इकॉनामी से 1536 रन देते हुए 41 विकेट अपने नाम किए। लियाम ने अभी तक अपने करियर में 64 वनडे मैचों में 100 विकेट झटके इस दौरान लियाम की इकॉनामी 5.80 थी। अगर टी-20 मैचों की बात करते तो लियाम ने अभी तक महज15 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान लियाम के नाम 23 विकेट दर्ज हैं।
Here's announcing @Liam628 as our replacement for @KagisoRabada25 for the VIVO @IPL 2018. We're stoked to have him with us!
Welcome to Dilli, Liam! ?#DilDilli #Dhadkega
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 7, 2018
Liam Plunkett, the England fast bowler, has been signed by the Delhi Daredevils as a replacement for the injured South African fast bowler Kagiso Rabada for the VIVO Indian Premier League (IPL), 2018.
— Don Cricket ? (@doncricket_) April 7, 2018
Liam Plunkett makes it 11 England players in the Indian Premier League - signed by Delhi Daredevils as replacement for Kagiso Rabada #beard
— Ali Martin (@Cricket_Ali) April 7, 2018
Most Expensive English players in the IPL this season:
1. Stokes
2. Woakes
3. Buttler
4. Plunkett
5. Moeen
6. Roy/Wood
7. Billings/Hales/Curran/Jordan— Abhay Chaudhary (@ImAbhay3) April 7, 2018
Brilliants bring in bowlers like Curran,Plunkett as replacement for Starc,Kagiso,dumbass brings in Corey Anderson when a strike bowler like NCN is injured. Why I call my coach a coward.
— Arfan ? (@Im__Arfan) April 7, 2018
All eleven English players at IPL:
Roy
Hales
Billings
Buttler
Stokes
Ali
Jordan
Woakes
Wood
Curran
PlunkettMakes a decent T20I eleven for England as well
— Abhishek (@absycric) April 7, 2018
Tagged:
कगीसो रबाडा