अब RCB की खैर नहीं, पंजाब की टीम में अचानक हुई 400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, खौफ में सभी गेंदबाज

Published - 20 Apr 2023, 07:09 AM

PBKS vs RCB: पंजाब की टीम में अचानक हुई 400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री, RCB की आएगी शामत

PBKS vs RCB: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर खेला जाएगा, जिसका पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच मोहाली में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल मैदान के बाहर छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो गई है, आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone

दरअसल, आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन (liam livingstone) के मैदान पर उतरने के पूरे चांस हैं। आपको बता दें कि इस मैच से पहले पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर टीम का अभ्यास करते हुए वीडियो शेयर किया था। इस दौरान अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर लियाम लिविंगस्टोन भी मौजूद थे और अब लियाम लिविंगस्टोन को नेट्स में बल्लेबाजी करते देख पीबीकेएस के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह आज आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में दिखाई देंगे।

फिटनेस टेस्ट पर भी निर्भर करेगी उपलब्धता

बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर पिछले हफ्ते ही भारत आया था और तभी से वह टीम के साथ जुड़ा हुआ है। हालांकि, पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स के प्रशिक्षण के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद उनकी वापसी में और देरी हुई। आरसीबी की भिड़ंत के लिए उनकी उपलब्धता फिटनेस टेस्ट पर भी निर्भर करेगी।

हालांकि, उन्हें प्रैक्टिस के दौरान भी देखा गया है। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था। गौरतलब हो कि उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पंजाब किंग्स ने पिछली बार लखनऊ सुपर जायंट्स पर कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इकाना स्टेडियम में, सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक बनाया, जबकि शाहरुख खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनिशिंग टच दिया।

आरसीबी के खिलाफ पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।