RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले यूएई के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में दूसरी सबसे बड़ी पर्स वेल्यू के साथ उतरी रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टी20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इनमें कुछ खिलाड़ी तो ऐसे रहे जो मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने 10 ओवरों की क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। ऑक्शन में आरसीबी (RCB) में शामिल हुए इस खिलाड़ी ने नीलामी के ठीक कुछ समय बाद ही तूफानी पारी खेलकर खुद को सुर्खियों में ला दिया है।
यह भी पढ़ेंः KKR ने ऑक्शन खत्म होते ही किया कप्तान का ऐलान, वेंकटेशन अय्यर नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाडियों को सौंपी जिम्मेदारी
T10 लीग में इस दिग्गज खिलाड़ी ने बरपाया कहर
आबू धाबी में टी10 लीग खेली जा रही है। 25 नवंबर को इस लीग में बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के खूंखार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livinstone) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। लिविंगस्टोन ने महज 15 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेलकर टाइगर्स को 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
जाने मैच में क्या हुआ था?
बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाव में बंगाल की टीम ने 65 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से बंगाल को 20 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी। इसके बाद लिविंगस्टोन ने ये पारी खेलकर अकेले दम पर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
RCB ने लगाई थी 8.75 करोड़ की बोली
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने ये पारी तब खेली जब कुछ ही समय पहले उन्हें आरसीबी (RCB) ने 8.75 करोड़ की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। ऑक्शन में लियाम के लिए 4 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में RCB ने लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ेंः नीलामी के तुरंत बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-बुमराह-रोहित में से इन 2 को सौंपी कमान