Liam Livingstone: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किन गस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन अपने खाते में जमा कर लिए हैं। टीम ने अपने कप्तान को पहले विकेट के रूप में खोया। मुकेश चौधरी के एक ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने 24 रन बनाए। लेकिन अफसोस टीम को लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को अपनी क चौथी विकेट के रूप में खोना पड़ा।
मुकेश ओवर में Liam Livingstone बनाए 24 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब हुई। टीम ने अपनी पहली 2 विकेट बहुत ही कम अंतराल में गंवा दी। जब भानुका राजपक्षे को रन आउट होकर पिच को छोड़ना पड़ा तो उनकी जगह अंग्रेजी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने ली। उन्होंने इस मैच में बहुत ही शानदार पारी खेली।
Mukesh Choudhary to Livingstone, SIX, 🎈 masssiveeee!#CricketMasterUpdater pic.twitter.com/GevVxnUnRW
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) April 3, 2022
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पंजाब किंग्स के तेजतर्रार गेंदबाज मुकेश चौधरी के ओवर में जमकर छक्के-चौके बरसाए। लियाम ने मुकेश के ओवर में 24 रन अपने खाते में जोड़े। लिविंगस्टोर ने मुकेश के ओवर में तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए। इस दौरान लियाम के बल्ले से अब तक सीज़न का सबसे लंबा छक्का भी देखने को मिला। उनका यह छक्का 108 मीटर लंबा था।
Liam Livingstone की पारी के दम पर PKBS ने पावरप्ले तक बनाए 72 रन
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने पावरप्ले तक दो विकेट जल्दी गंवाकर 72 रन बना लिए थे। लेकिन लिविंगस्टोन को रवींद्र जडेजा की गेंद पर क्रीज छोड़कर जाना पड़ा। जडेजा ने लिविंगस्टोन को अम्बाती रायुडू के हाथों आउट कराया। इस मैच में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा नजर आया रहा है। खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने 18.3 ओवर तक 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं।