जॉनी बेयरस्टो के बाद पंजाब किंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, T20 में 369 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Liam Livingstone के रूप में पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2023 से पहले आई बुरी खबर

आईपीएल की शुरूआत होने में अब केवल 2 ही दिन बचे हुए है। लेकिन, भारत के इस त्यौर से पहले ही पंजाब किंग्स को झटके लगने बन्द नहीं हो रहे है। इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इस साल पंजाब के लिए खेलने वाले है। वहीं पिछले साल की तरह उनसे इस साल भी एक अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीदे जताई जा रही है। लेकिन, इस खूंखार खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिसनें पंजाब किंग्स के खेमें में सनसनी मचा कर रख दी है।

Liam Livingstone को लेकर आई बड़ी खबर

publive-image

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का सिर दर्द बढ़ने वाला है। पंजाब की टीम का के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बैयरस्टो चोट के चलते पहले ही पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके है। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दायें हाथ के ताबड़तोड बल्लेबाज मैथ्यू शॉट को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

लेकिन, इसी बीच टीम मैनेजमेंट के लिए एक और बुरू खबर सामने आ रही है। दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) आईपीएल के शुरूआती मुकाबलो में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है। जिसके चलते पंजाब की टीम एक बार फिर से कमजोर नजर आने लगीं है।

इस खिलाड़ी के इतनी क्षमता है कि वह अकेले ही अपने दम पर खेल का रूख पलट सकता है। गौरतलब है कि लियाम ने पिछले साल 117 मीटर का सिक्स जड़कर सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साथ ही वह अबतक टी20 इंटरनेशनल और अन्य टी20 लीग को मिलाकर कुल 369 सिक्स लगा चुके हैं।

Liam Livingstone के बिना खिताब जीतना मुश्किल

publive-image

पंजाब किंग्स की टीम अब तक 15 आईपीएल सीजन हिस्सा ले चुकी है। लेकिन, एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इतने सीजन में से पंजाब केवल एक बार ही फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है। यह फाइनल मुकाबला भी 2014 में बेंगलोर में खेला गया था। इस दौरान पंजाब की टीम के कप्तान जॉर्ज बेली हुआ करते थे। लेकिन, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को कोलाकाता नाइट राइडर्स से हार का मुंह देखना पड़ा था और इस हार के साथ ही पंजाब का चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया था।

लेकिन, लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) के शुरू के मैच नहीं खेलने से एक बार फिर से टीम के हौंसले पस्त होते हुए नजर आ रहे है। वह टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। अंत के ओवर्स में आकर वह किसी भी बेहतरीन गेंदबाज की खटिया खड़ी करने के लिए माने जाते है। पिछली साल इसका नमूना वह मोहम्मद शमी के एक ओवर में आईपीएल का सबसे लंबा छक्का जड़कर दे चुके है।

यह भी पढ़ेंIPL 2023 शुरू होने की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, 31 मार्च को अब इतने बजे होगा टूर्नामेंट का आगाज

shikhar dhawan Jonny Bairstow PUNJAB KINGS liam livingstone IPL 2023