Liam Livingstone पर एक फैन ने उठाया सवाल, तो ऑलराउंडर ने जवाब देकर कर दी बोलती बंद, जानिए पूरा मामला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
liam livingstone witty reply to a fan went viral after pbks vs gt match in ipl 2022

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के 48वें मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और धवन की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पीबीकेएस ने गुजरात टाइटन्स को चारो खाने चित्त करते हुए 2 अंक अपने नाम किया. इस जीत में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अहम भूमिका निभाई. साथ ही आईपीएल 2022 में टाइटंस के खिलाफ सबसे लंबा छक्का भी जड़ा. उनका ये प्रदर्शन चर्चाओं में रहा. लेकिन, इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनकी एक कैच पर फैन ने सवाल उठा दिया. जिसके बाद तो लिविंगस्टोन भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे.

लिविंगस्टोन के कैच पर फैन ने उठाया सवाल

 liam livingstone reply to fan Tweet

दरअसल हम जिस कैच की बात कर रहे हैं वो लॉकी फर्ग्यूसन का था. कगिसो रबाडा के ओवर में लॉकी छक्का लगाना चाहते थे. लेकिन, लिविंगस्टोन ने इस आसान से कैच लपकते हुए उनकी पारी को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. हालांकि इसके बावजूद उनके कैच पकड़ने के तरीके पर एक फैन ने सवाल उठा दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिविंगस्टोन के इस कैच की तस्वीर साझा की.

आप वायरल हो रही इस तस्वीर को देखेंगे तो पता चलेगा की उनके हाथों की पोजीशन ऐसी दिखाई दे थी जैसे मगरमच्छ का मुंह खुला हुआ हो. लेकिन, कुछ भी हो ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने कैच नहीं छोड़ा और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाने में मदद की थी.

विदेशी बल्लेबाज ने जवाब देकर फैन की कर दी बोलती बंद

liam livingstone 117m six

तस्वीर साझा करते हुए यूजर ने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को टैग करते हुए लिखा, 'मुझसे बात करो लिविंगस्टोन.' फिर क्या था. इस यूज़र के ट्वीट पर विदेशी क्रिकेटर ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई. लियाम ने जवाब देते हुए लिखा, "ये आखिरी नतीजा है जो मायने रखता है? ये मेरी एक बुरी आदत है जो मैंने हमेशा की है."

फिलहाल बात करें मंगलवार को खेले गए इस मैच की तो लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सिर्फ 10 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने 30 रन में से 28 रन तो मोहम्मद शमी के ही ओवर ओवर में लूट लिए थे. इसी ओवर में लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी जड़ा था. जो कि मौजूदा सीज़न का सबसे लंबा छक्का बन गया है. उनका ये रिकॉर्ड कौन तोड़ता है इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.

liam livingstone GT vs PBKS 48 IPL 2022