VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन की चालाकी पड़ी उन्हीं पर भारी, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 चौकों के बाद OUT कर लिया बदला

Published - 07 May 2022, 03:41 PM

Liam Livingstone to Prasiddh Krishna PBKS vs RR

PBKS vs RR: आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) अपने शानदार खेल से समय बांध देते हैं। क्रीज पर इस खिलाड़ी के शॉट्स को देखकर दर्शक मोहित हो जाते हैं। लीग के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लियाम ने इसी अंदाज में बल्लेबाजी का मुजायरा किया था। लेकिन इस मैच के दौरान लियाम और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जबरदस्त माइंड गेम देखने को मिला है।

Liam Livingstone का दांव उन्ही पर उल्टा पड़ा

दरअसल, पंजाब की पारी के 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) क्रीज पर मौजूद थे। इस मौके पर वे अपनी टीम के लिए तेज गति से रन बनाने की फिराक में थे। इस ओवर को करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा अटैक में आए थे, वहीं आक्रमक रुख अपनाते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दमदार चौका मारा। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने थप्पड़ जैसा शॉट मारते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। ऐसा करके उन्होंने पूरी तरह से कृष्णा पर दबाव बना लिया था।

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इसी ओवर में कुछ और रन बटोरने की इच्छा में क्रीज पर दायें-बाएं हो कर प्रसिद्ध कृष्णा को कन्फ्यूज करने लगे। लेकिन उन्हें अपनी इस हरकत का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। क्योंकि कृष्णा ओवर की 5वीं गेंद पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए और एक परफेक्ट यॉर्कर से लियाम लिविंगस्टोन के स्टंप उखाड़ फेंके।

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से दी मात

इसके साथ ही बात की जाए पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक, जितेश शर्मा की आतिशी पारी की और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की 22 रनों की विस्फोटक पारी की बदोलत 189 रन बनाए थे। लिहाजा राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था।

जिसका पीछा करते हुए रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने धाकड़ शुरुआत दी और फिर यशस्वी जयसवाल की 68 रनों की अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम को रन चेज में आगे रखा, अंत में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 31 रन बनाकर रॉयल्स को 4 विकेट शेष रहते हुए जीत की दहलीज पार कराई।

Tagged:

liam livingstone PBKS vs RR PBKS vs RR 2022 PBKS vs RR Latest Update PBKS vs RR latest News PBKS vs RR News PBKS vs RR 52 IPL 2022