Liam Livingstone: आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स भले ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने अपने बल्ले से इस सीजन एक अलग ही छाप छोड़ी है। वहीं टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला खेलने के बाद लियम लिविंगस्टोन ने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। लिविंगस्टोन ने कहा है कि उन्हे अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ लोगों को गलत साबित किया है। आइए जानते हैं कि लिविंगस्टोन ने और क्या कुछ कहा है.....
Liam Livingstone ने अपने प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए। वहीं 22 मई को खेले गए मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। मैच के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने कहा कि उन्हे पता है कि उन्होंने पूरे सीजन बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। लियाम लिविंगस्टोन ने कहा,
''यह शानदार रहा। मुझे एहसास हुआ कि मैंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंद पर अच्छी तरह प्रहार किया। आज हमने जिस तरह खेला, वो परफेक्ट था- आक्रामक होने के साथ-साथ स्मार्ट। पिछले दो से ढाई महीने लंबे थे। अब कुछ दिन दूर रहना अच्छा होगा। मेरा मैच-अप पर काफी विश्वास है और मुझे पता था कि उमरान और वॉशिंगटन सुंदर मेरे मैच-अप हैं। बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने का प्रयास किया।"
कुछ लोगों को गलत साबित करके अच्छा लगा: Liam Livingstone
आग लियम लिविंगस्टोन से पिछले सीजन उन्हे आलोचकों की आलोचनाओ का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह अब सिख रहे हैं और अपने खेल में सुधार ला रहे हैं। लिविंगस्टोन ने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि मैंने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शॉट खेला हो। हमें ज्यादा बड़े स्कोर का पीछा नहीं करना था। बस खेल का विश्लेषण करके फैसला करना था कि किस तरह शॉट जमाना है। कुछ लोगों को गलत साबित करके अच्छा लगा। पिछले साल आईपीएल के बाद कुछ टिप्पणियां सुनने को मिली थीं। मैं अब भी सीख रहा हूं और अपने खेल में विकास कर रहा हूं।''
ऐसा रहा Liam Livingstone का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में लियम लिविंगस्टोन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस सीजन अपने बल्ले से खूब छक्केचौके बरसाए हैं। वह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। लियम ने इस सीजन के खेले गए मुकाबलों में 36.42 के औसत से 437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180+ का रहा।