IPL 2022 Auction: Liam Livingstone के लिए पंजाब ने उम्मीद से ज्यादा खर्च कर दिया अपना पर्स, इस मोटी रकम में जोड़ा साथ

Published - 13 Feb 2022, 07:08 AM

Liam Livingstone IPL Auction 2022

IPL 2022 के लिए आज नीलामी का दूसरा और आखिरी दिन है. इसी के साथ ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के भी भविष्य का फैसला हो चुका है. 28 साल के इस खिलाड़ी को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया था. नीलामी से पहले टी20 वर्ल्ड कप और अबू धाबी लीग में तहलका मचाने वाले लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को ऑक्शन में केेकेआर, सीएसके, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और हैदराबाद के बीच चली लंबी बिडिंग वॉर के बाद आखिर में उन्हें 11.50 करोड़ में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

ऐसा रहा है आईपीएल टूर्नामेंट में अंग्रेजी खिलाड़ी का प्रदर्शन

Liam Livingstone IPL

दरअसल साल 2019 में उन्हें राजस्थान टीम ने 75 लाख की कीमत पर ही अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ लिया था. हालांकि उन्हें अपना जौहर दिखाने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला. लेकिन, अपने डेब्यू सीजन में उन्हें 4 मुकाबले में उतारा गया थे. इन 4 मैचों में वो बल्ले से छाप छोड़ने में ज्यादा कामयाब नहीं रहे थे. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो उन्हें आईपीएल के पहले चरण में 5 मुकाबलों में उतारा गया था और पाचों मैचों में फेल रहे थे. वहीं दूसरे चरण में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने कोरोना महामारी के चलते दूसरे चरण में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.

इस टीम ने अंग्रेजी ऑलराउंडर पर जताया भरोसा

Liam Livingstone

हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने इंग्लैंड की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में जरूर प्रभावित किया था. खास बात तो ये है कि अभी तक टी20 क्रिकेट की 151 पारियों में 4038 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है. बतौर ऑलराउंडर उन्होंने 63 विकेट भी झटके हैं. इस लेग स्पिनर पर बोली लगनी तय थी. क्योंकि कई अलग-अलग टी20 लीग में उन्होंने खुद को साबित किया है. ऐसे में आईपीएल ज्यादा छाप न छोड़ने के बाद भी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पर ऑक्शन में लंबी बिडिंग वॉर चली और आखिर में पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख की मोटी रकम देकर उन्हें हासिल कर लिया.

बेस प्राइस- 1 करोड़

मिलने वाली राशि- 11 करोड़ 50 लाख

खरीदने वाली टीम- पंजाब किंग्स

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 liam livingstone