पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शानादर मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने अपने दो अहम विकेट को खो दिया था. लेकिन बाद में लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर चुकी है.पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन सस्ते में आउट हुए. लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी करने आए लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. इस दौरान उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का जड़ा जिसे देखकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आंखे खुली की खुली रह गईं.
शिखर और रोहित की खुली रह गईं आखें
दरअसल 2 विकेट गवांने के बाद लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)अपने रंग में नज़र आए. मुंबई की ओर से अपना 11 वां ओवर करने आए तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल को लियाम लिविंगस्टोन ने अपना निशाना बनाया. मधवाल की चौथी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने 87 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया जिसके बाद शिखर धवन इस शॉट को देखते रह गए. वहीं विरोधी टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस शॉट को देखकर दुखी हो गए. हालांकि टीम के कप्तान शिखर धवन ने इशारों इशारों में इस शॉट की जमकर तारीफ की.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653798628698517504?s=20
लिविंगस्टोन और जितेश की आतिशी पारी
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने अपनी एक विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में जल्द ही खो दिया था. लियाम लिविंगस्टोन ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 7 चौके शामिल है. उन्होंने 195.24 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की . वहीं जितेश शर्मा ने भी प्रभावशाली बल्लेबाज़ी की उन्होंने 27 गेंद में 49 रन की पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 5 चौके शामिल है.
पंजाब ने दिया 215 रन का लक्ष्य
गौरतलब है कि लियाम लिविंगस्टोन और जितशे शर्मा की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया इसके बावजूद पंजाब ने अपना शानदार खेल दिखाया और मुंबई के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन जोफ्रा आर्चर ने लुटाए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन खर्च कर एक भी विकेट को अपने नाम नहीं किया.
यह भी पढ़ें: बैटिंग करूं या बॉलिंग? IPL में फिक्सिंग भंडा फोड़, टॉस पर रोहित ने शिखर से पूछकर लिया फैसला, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा