कैच पकड़ने के बावजूद कर दिया टीम का नुकसान, 11 करोड़ के अंग्रेज खिलाड़ी ने कर दी लगान वाली गलती, जमकर वायरल हुआ VIDEO
Published - 28 Apr 2023, 07:47 PM

लियम लिविंगस्टोन: 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 की 38वीं भिड़ंत हुई। जिसमें एलएसजी के बल्लेबाज़ों की धूम देखने को मिली। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने मैदान पर अपने बल्ले से जमकर आग उगली। इसी बीच पंजाब के धाकड़ खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन की एक बेवकूफी भी देखने को मिली। जिसका खामियाजा टीम को मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
पूरी टीम ने भुगता लियम लिविंगस्टोन की गलती का खामियाजा
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 13वां ओवर लेकर राहुल चाहर आए। इस ओवर तक काइल मेयर्स पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की धुनाई कर चुके थे और क्रीज पर मौजूद आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस विपक्षी टीम को रिमांड पर ले रहे थे। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन की एक गलती ने पीबीकेएस की परेशानी बढ़ा दी।
हुए ये कि इस ओवर की दूसरी गेंद चाहर ने मार्कस को डाली। लेकिन बैट और बॉल का ताल-मेल नहीं बैठा और गेंद बाउंड्री के पास तैनात लियम के हाथों में चली गई। मगर, यहां स्टॉयनिस को जीवनदान मिलने के साथ-साथ लखनऊ के खाते में मुफ़्त के छह रन भी जमा हो गए। क्योंकि लिविंगस्टोन का पार रोप को छू गया। जिसकी वजह से अंपायर को इस शॉट को सीजसिक्स करार देना पड़ा।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652036735122161664?s=20
पंजाब किंग्स की हुई हार
लियम लिविंगस्टोन की गलती की पंजाब किंग्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। क्योंकि इस जीवनदान के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और टीम के लिए पहाड़नुमा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 40 गेंदों में 72 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जिसमें में छह चौके और पांच छक्के शामिल है। इसी के साथ वह टीम के हाई स्कोरर भी रहने। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने 257 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने स्कोरबोर्ड पर महज 201 लगाए और 56 रन से मुकाबला गंवाया।
यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट
Tagged:
IPL 2023 PBKS vs LSG PBKS vs LSG 2023ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर