इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए तो पहचाने ही जाते हैं, लेकिन वे मौके के साथ स्पिन गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाना बखूबी जानते हैं। लियाम वाहिद उन खिलाड़ियों में से है जो लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनों ही गेंद डालने में सक्षम होते हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की ही टी20 ब्लास्ट लीग में एक ऐसा काम किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Liam Livingstone की बाउंसर से बाल-बाल बचे बल्लेबाज
दरअसल, टी20 ब्लास्ट लीग में लंकाशायर बनाम यॉर्कशायर मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने स्पिन गेंदबाज होते हुए एक घातक गेंदबाज से बल्लेबाज को परेशान कर दिया था। ये घटना यॉर्कशायर की पारी के 9वें ओवर की है, जिसमें लियाम लिविंगस्टोन अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने आए थे। इस ओवर में यॉर्कशायर की ओर से एडम लिथ और टॉम कोहलर क्रीज पर मौजूद थे।
9वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम कोहलर ने लियाम लिविंगसटोन (Liam Livingstone) की तीसरी गेंद पर हवाई रुख अपनाते हुए छक्के के लिए जड़ दिया था। जिसके बाद अगली गेंद पर लिविंगस्टोन बौखला गए और एक सप्राइज़ बाउंसर दे मारी। जिससे बल्लेबाज बाल-बाल बचे, हालांकि अंपायर की ओर से ऊंचाई के चलते इस गेंद को नो-बॉल करार दिया गया था।
लंकाशायर ने 4 विकेट से जीता रोमांचक मैच
लियाम लिविंगस्टोन की ये गेंद इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर भी इससे सप्राइज़ हो गए थे। इसके साथ ही बात की जाए लंकाशायर बनाम यॉर्कशायर मुकाबले की तो लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर विरोधी टीम के लिए 214 रनों का लक्ष्य सेट किया था।
जिसका पीछा करते हुए यॉर्कशायर ने 8 विकेट गँवाने के बाद 209 रन बनाये, लिहाजा टीम को 4 रनों से इस रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।