VIDEO: 4,6,6,6,4,6... गेंदबाज पर लिविंगस्टोन ने नहीं दिखाया रहम, स्पिनर को चौतरफा कूटा, 6 गेंदों में लूटे 32 रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Liam Livingstone 32 runs in one over

Liam Livingstone: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. ये कारनामा अंग्रेजों ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में नीदरलैंड टीम के खिलाफ किया है. 50 ओवर में इस टीम ने 498 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है जिसे हासिल कर पाना अब नीदरलैंड की टीम के बस के बाहर लग रहा है.

इस मैच में जेसन रॉय को छोड़ दिया जाए तो सभी खिलाड़ियों ने बल्ले से आतिशबाजी की. इस बीच लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की पारी चर्चा में रही जिसमें उन्होंने गेंदबाज के छक्के छुड़ा दिए.

Liam Livingstone के तूफान में उड़े नीदरलैंड के गेंदबाज

liam livingstone smashes 32 runs in one over vs NETH

दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन के नाम के तूफान में नीदरलैंड के गेंदबाज किस तरह उड़े इसका नजारा तो हर किसी ने देखा. अपनी पारी के दौरान उन्होंने स्पिनर फिलिप बोइससेवेन के खिलाफ एक ओवर में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी और 32 रन ठोक डाले.

मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विख्यात इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड के खिलाफ 22 गेदों पर 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के बल्ले से 300 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 6 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने मैदान पर आते ही नीदरलैंड के स्पिनर को आड़े हाथ ले लिया था और अपना आक्रामक रूप दिखाना शुरू कर दिया था.

1 ओवर में ही अंग्रेजी Liam ने लूटे 32 रन

Liam Livingstone 32 runs in one over

यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 46वें ओवर के दौरान का है जबवि लियाम लिविंगस्टोन ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर अपनी रणनीति को अंजाम देने उतरे थे. उन्होंने क्रीज पर पैर जमाते ही नीदरलैंड के गेदंबाज फिलिप बोइससेवेन की गेंदों को स्टेडियम के बाहर भेजना शुरू किया. उन्होंने बोइससेवे पर कोई रहम नहीं किया और बेहरमी से उनकी पिटाई करते रहे. 46वें ओवर में उन्होंने पहले चौका जड़ा और फिर अगली तीन गेंदों पर गगनचुंबी छक्के ठोके.

हालांकि बोइससेवेन ने अंग्रेजी बल्लेबाज लियाम (Liam Livingstone) को रोकने के लिए हर पैंतरे आजमाए. लेकिन, अफसोस कि वो अपनी रणनीति में सफल नहीं हो सके. बोइससेवन ने अपनी बॉलिंग साइड चेंज करके भी गेंदबाजी की.

लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला. उन्होंने इस ओवर की अंतिम दो गेंदों पर वही किया जिसके बारे में उन्होंने प्लानिंग की थी. 5वी गेंद पर उन्होंने एक चौका जड़ा. इसके बाद एक गगनचुंबी छक्का लगाया. इसी तरह उन्होंने इस ओवर में पूरे 32 रन लूट लिए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Cricket04670728/status/1537792679085752321?s=20&t=d_k5l0273jqrhC1rV7w_HQ

liam livingstone