विराट कोहली: लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बीती रात खेला गया आईपीएल 2023 का मैच जुबानी जंग में बदल गया। मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली लखनऊ सुपरजायंट्स के अफगान क्रिकेटर नवीन-उल-हक से भिड़ गए। इसके बाद कोहली एलएसजी के अमित मिश्रा और फिर गौतम गंभीर से भी बहस करते नजर आए। इन तकरार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे लखनऊ के अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक अपने कप्तान केएल राहुल से बतमीज़ी करते दिखाई दे रहे हैं।
नवीन उल हक ने केएल राहुल की सरेआम की बेइज्जती
दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें केएल राहुल एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद विराट कोहली के साथ बातचीत करते नजर आए। इसी बीच नवीन-उल-हक राहुल और विराट के पास से गुजर गए। इधर कप्तान राहुल ने अपने गेंदबाज को विराट से बात करने के लिए बुलाया, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाज ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया और वहां से चला गया.
वीडियो को देखकर लगता है कि केएल राहुल तनाव मिटाते हुए नवीन-उल-हक से विराट कोहली से माफी मांगना चाहते थे. लेकिन नवीन उल हक ने राहुल की भी इज्जत नहीं की। इसका सपाट खंडन किया गया था। नवीन-उल-हक के रिएक्शन से साफ है कि वो विराट से काफी नाराज हैं और मैदान पर जो हुआ उसे भूल नहीं पा रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Naveen😭😭😭
— Masum🩷 (@Masum_Jaiswalll) May 1, 2023
king ko apne ling pe rakh raha pic.twitter.com/O4Qf0tVZyz
तीनों खिलाड़ी बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना
गौरतलब हो कि विराट कोहली और नवीन के बीच हुई बहस के बाद काइल मेयर्स भी मैच के अंत में कोहली से कुछ कहते नजर आए थे। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट के बीच कहासुनी हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए विराट, नवीन और गौतम पर जुर्माना ठोका दिया हैं। विराट कोहली (1.01 करोड़) और गौतम गंभीर (27 लाख) पर 100 प्रतिशत मैच फीस और नवील-उल-हक (1.79 लाख) पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।