Rahul Dravid: विश्व कप 2023 की समाप्ती के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने कार्यकाल को बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं. वहीं बीसीसीआई इस दिग्गज से कार्यकाल बढ़ाने पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव दे रही है. इसी बीच खबर ये भी है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की जगह अब इस IPL टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं. वे IPL टीमों के संपर्क में हैं और 2 साल के कांट्रैक्ट की बात चल रही है. इन टीमों के नाम का भी खुलासा हो चुका है.
Rahul Dravid टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ IPL में करेंगे एंट्री!
अगर बीसीसीआई राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मनाने में कामयाब नहीं रहती है तो फिर वे IPL में एंट्री कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक द्रविड़ IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) या फिर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मेंटर बन सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों के अंदर पर ये स्पष्ट हो जाएगा कि राहुल टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे या फिर IPL में चले जाएंगे.
If BCCI doesn't extend the contract of Rahul Dravid then he might be the mentor of Lucknow or Rajasthan in IPL.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2023pic.twitter.com/Hz8jNlLUzI
राजस्थान रॉयल्स से है पुराना नाता
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स का पुराना नाता रहा है. 2011 से लेकर 2013 तक वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. 2011 में राहुल राजस्थान के साथ जुड़े थे और 2012-2013 में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. 2014 और 2015 में वे टीम के मेंटर भी रह चुके हैं. इसलिए अगर द्रविड़ आरआर में लौटते हैं तो उनके लिए ये घर वापसी होगी. इसके अलावा राहुल 2016 और 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के कोच रह चुके हैं.
एलएसजी में मेंटर का पद खाली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर का पद छोड़ दिया है. वे IPL 2022, 2023 में टीम के मेंटर थे. एलएसजी ने मेंटर पद के लिए अभी तक किसी नए नाम की घोषणा नहीं की है. ऐसे में संभव है कि अगर राजस्थान रॉयल्स से बात नहीं बनी तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) लखनऊ के मेंटर बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस ऑल राउंडर की किस्मत चमकाने जा रही है काव्या मारन, 35 करोड़ की बोली लगाकर करेंगी SRH में शामिल
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य