'तिलक वर्मा को इंतजार करने दें अभी..', एशिया कप 2025 की प्लेइंग XI में मौका न देने कि इस दिग्गज ने लगाई गंभीर से गुहार

Published - 03 Sep 2025, 02:49 PM | Updated - 03 Sep 2025, 02:55 PM

'Let Tilak Verma wait now..', this veteran appealed to Gambhir for not giving him a chance in the playing XI of Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: सिर्फ 22 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद से टी-20 टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम में जगह बनाई और उसे बरकरार रखा है। खिलाड़ी को एशिया कप 2025 की स्क्वाड में भी मौका दिया गया है।

लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) में तिलक वर्मा की प्लेइंग-11 में जगह बनना मुश्किल दिख रहा है। भारतीय टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने गौतम गंभीर से तिलक वर्मा को बाहर रखने की गुहार लगाई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि एशिया कप में खेलने के लिए तिलकर वर्मा को इंतजार करना चाहिए। क्या है पूरी बात? जानिए....

संजू-कुलदीप की छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे अब एशिया कप 2025 के मैच, कप्तान सूर्या ने खोज लिए दोनों के रिप्लेसमेंट

दिग्गज की गंभीर को राय Asia Cup 2025 में तिलक को रखें बाहर!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड को लेकर अपनी राय सामने रखी, जहां पर उन्होंने नंबर-3 पर संजू सैमसन को स्थान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा अभी युवा हैं और उनके पास काफी समय है, ऐसे में उन्हें इंतजार करना चाहिए। मोहम्मद कैफ ने कहा कि

'संजू सैमसन को 3 नंबर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जिस अंदाज में वो खेलते हैं टीम की बल्लेबाजी में और गहराई आती है। तिलक वर्मा को अपने बारी का इंतजार करना चाहिए। अभी उनके पास काफी समय है। लेकिन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में रिस्क ना लेते हुए सैमसन को टीम में शामिल करना एक बेस्ट विकल्प हो सकता है।'

अपनी बात को जारी रखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने हेड कोच गौतम गंभीर को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के द्वारा सलामी बल्लेबाजी कराने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि

'अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से आप ओपनिंग कराए और 3 नंबर पर संजू को भेजें। तिलक अभी युवा हैं वो अपनी बारी का इंतजार करें। संजू काफी सीनीयर प्लेयर हैं और उन्हें 3 नंबर पर मौका मिलना चाहिए। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें चांस देना चाहिए। 6 महीने में टी20 विश्व को ध्यान में रखते हुए ये एक अहम डिसीजन होगा।'

देखिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा के टी-20 आंकड़े

संजू सैमसन को साल 2015 में टी-20 में डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन अपने दूसरे मैच के लिए खिलाड़ी को लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरा मौका उन्हें साल 2020 में मिला था। इसके बाद भी खिलाड़ी के मौके अनियमित रहे। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपने तीनों शतक लगाए हैं।

वहीं, तिलक वर्मा को साल 2023 में डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद उन्होंने साल 2024 में ही अपने दोनों शतक लगाए हैं। तिलक वर्मा का स्ट्राइक रेट संजू सैमसन से बेहतर है। दोनों ही खिलाड़ियों एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में चुना गया है।

संजू सैमसन (30 साल)तिलक वर्मा (22 साल)
मैच4225
रन861749
स्ट्राइक रेट152155
सेंचुरी/ हाफ सेंचुरी3/22/3
4s/6s71/4961/43

संजू सैमसन को लेकर क्या बोले मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय दिग्गज ने संजू सैमसन को टी-20 विश्वकप में खिलाने की वकालत की है। उनका कहना है कि संजू को जब भी मौका मिला है, उन्होंने परफॉर्म किया है। ऐसे में उन्हें अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप में मौका मिलना चाहिए। एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले मोहम्मद कैफ ने कहा कि

'क्या आपने कभी इस बात को सोचा पूरे एशिया कप स्क्वॉड में संजू सैमसन सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2015 से वो खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। उन्हें खेलने का मौका तो नहीं मिला था, लेकिन जब-जब खेलने का मौका मिला उन्होंने खुद को साबित करते हुए 180 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने केरल लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।'

Asia Cup 2025 से पहले BCCI में मची उथल-पुथल, कांग्रेस के इस दिग्गज को सौंपने जा रहा बोर्ड सबसे बड़ा जिम्मेदारी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Tilak Varma Sanju Samson asia cup Mohammed kaif Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।

संजू सैमसन को साल 2015 में टी-20 में डेब्यू का मौका मिला था। लेकिन अपने दूसरे मैच के लिए खिलाड़ी को लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरा मौका उन्हें साल 2020 में मिला था।

तिलक वर्मा को साल 2023 में डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद उन्होंने साल 2024 में ही अपने दोनों शतक लगाए हैं।