Asia Cup 2025 खत्म हुए नहीं हुए थे 24 घंटे, इन 2 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Published - 30 Sep 2025, 05:03 PM | Updated - 30 Sep 2025, 05:04 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया के लिए फाइनल मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने खिताबी मुकाबले में 69 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि शिवम दुबे और संजू सैमसन का योगदान भी भारत की जीत में काफी अहम रहा था।

हालांकि, अभी एशिया कप (Asia Cup 2025) को खत्म हुए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं कि उससे पहले ही दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। वहीं, संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक प्लेयर सिर्फ 25 साल का है, लेकिन फिर भी उसने क्रिकेट से रिटारयमेंट का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी।

Asia Cup 2025 के बाद 25 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट क्लब केंट के लिए प्रथम श्रेणी खेलने वाले 25 वर्षींय तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट ने 2025 सत्र के समापन पर पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। गैरेट ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत अगस्त 2019 में बियर्स के लिए की थी।

इसके बाद साल 2024 सत्र से पहले केंट में शामिल हो गए और दो गर्मियों में केंट के लिए कुल 23 मैचों में 39 विकेट चटकाए थे। हालांकि, अब उन्होंने इस पेशेवर खेल से रिटायरमेंट का फैसला किया है और लॉ कन्वर्जन कोर्स की और कदम बढ़ाया है।

गैरेज ने संन्यास की घोषणा के बाद कहा कि ''मैं केंट में सभी को मुझे अवसर देने और गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। इस इमारत में बहुत सारे अद्भुत लोग हैं, जिनमें से कई को मैं अब अपना अच्छा दोस्त मानता हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि वे आने वाले सालों में केंट को फिर से उस मुकाम पर पहुंचाएंगे जहां वह है। मार्क डेकर को लेकर उल्लेख करते हुए कहा वे महान व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने मुझे तब मौका दिया जब किसी और ने नहीं दिया।"

क्रिस वोक्स ने भी छोड़ा क्रिकेट

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने भी एशेज 2025-26 से पहले पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वोक्स ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। वोक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि

''समय आ गया है, मैंने फैसला कर लिया है कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर जाने का सही समय है। इंग्लैंड के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था और मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा वो सपना पूरा हुआ। इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, 3 शेरों वाली जर्सी पहनना और 15 सालों तक साथियों के साथ खेलना, जिनमें से कुछ मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।''

भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

क्रिस वोक्स ने अपना अंतिम टेस्ट मैच द ओवल में भारत के खिलाफ खेला था। दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाले मैच में वोक्स क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका कंधा टूट गया था, जिसके बाद वह पहली पारी में सिर्फ 14 ओवर की गेंदबाजी की कर पाए।

हालांकि, दूसरी पारी में जब उनकी टीम को सबसे अधिक जरूरत थी तब वह टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद दर्शकों ने वोक्स का शानदार स्वागत किया था।

लेकिन, इसके बाद भी टीम को 6 रन की हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद थी कि वोक्स एशेज में धमाकेदार वापसी करेंगे, लेकिन जब चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा करी तो उसमें क्रिस वोक्स का नाम घायब था।

शुरुआत में यह फैसला सभी को चौंकाने वाला लगा, लेकिन तब कयास लगाए गए कि शायद चोट से रिकवरी के कारण उन्हें दल में शामिल नहीं किया गया था, मगर अब वोक्स ने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में वोक्स मोहम्मद सिराज के बाद सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज थे।

पाकिस्तान की एशिया कप हार से इतना दुखी हुआ ये खिलाड़ी, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

ऐसा रहा है वोक्स का करियर?

वोक्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल से की थी। इसके बाद साल 2013 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। वोक्स को इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। हालांकि, उनका करियर अन्य इंग्लिश प्लेयर्स जितने मुकाबले नहीं खेले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने लंबे करियर में काफी सफलता प्राप्त की।

वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट, 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कम्रश: 2023 रन (1 शतक, 7 अर्धशतक), 1524 रन (6 अर्धशतक), 147 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 192, वनडे में 173 और टी20 में 31 विकेट झटके हैं। इंटरनेशनल के अलावा प्रथम श्रेणी में वोक्स ने 204 मैचों में 628 सफलताएं प्राप्त की हैं।

जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 251 और टी20 में 177 विकेट दर्ज हैं। वोक्स ने अपने करियर में कुल 1056 विकेट झटके हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, वोक्स ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन पह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम वोक्स की भरपाई टीम में किस तरह से करने में सफल रहती है।

एशिया कप खत्म होते ही इस नौजवान खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, मात्र 25 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 Chris Woakes Retirement George Garrett Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया।

स्टार हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट ने 25 साल की उम्र में संन्यास लिया।