भारत को 6 साल पहले T20 WC से बाहर करने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 37 साल की उम्र में लिया फैसला

author-image
Mohit Kumar
New Update
Lendl Simmons - T20 WC 2016

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट जगत के लिए 19 जुलाई का दिन कभी नहीं भूलने वाला दिन बनता जा रहा है। इस दिन क्रिकेट के 1 नहीं बल्कि 3 दिग्गज रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं।

अपने साथी खिलाड़ी दिनेश रामदीन के संन्यास लेने के 24 घंटे के बाद ही उन्होंने ये फैसला ले लिया है। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने भी वनडे क्रिकेट नहीं खेलने का निर्णय लिया है। वे आज यानि मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलने वाले हैं।

शानदार रहा Lendl Simmons का लिमिटेड ओवर करियर

End of an era: West Indies dasher retires from international cricket

साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी धाक जमा रखी है। अपने विस्फोटक और स्टाइलिश अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाने वाले लेंडल सिमंस का करियर बेहद शानदार रहा है।

उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए। वह अपने वनडे करियर में सिर्फ दो शतक लगा सके। टी20 प्रारूप में उनका खेल बेहद पसंद किया जाता है। लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) का टी20 करियर अन्य दोनों फॉर्मेट की तुलना में अच्छा रहा। सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी20 मैच खेलकर 1527 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए।

जब Lendl Simmons ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना

T20 World Cup 2021: I couldn't understand what he was doing - Aakash Chopra on Lendl Simmons' slow knock

हालांकि भारतीय फैंस के लिए लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) किसी विलेन से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने टी20 विश्वकप 2016 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देने में अहम भूमिका निभाई थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने भारत के द्वारा 193 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेंदों में 82 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

इसके बाद फाइनल में विंडीज ने इंग्लैंड को हैरतअंगेज तरीके से मात देकर विश्वकप अपने नाम किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने डोमेस्टिक लीग में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस का हिस्सा होते हुए 2 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

team india Lendl Simmons