LEIC vs IND: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा, शुभमन और भरत ने किया तूफ़ानी पलटवार

author-image
Mohit Kumar
New Update
LEIC vs IND 2nd Day Match End

LEIC vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में भिड़ंत होने से पहले टीम इंडिया काउंटी क्रिकेट की टीम लीस्टेरशायर के साथ अभ्यास मैच खेल रही है। आज यानी 24 जून को इस मैच का दूसरा दिन था, जिसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अपने नाम किया। आपको बता दें कि प्रैक्टिस मैच में भारत के कुछ खिलाड़ी लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे हैं।

ऐसे में दोनों ही टीमों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया ने आज के दिन अपनी पहली पारी 246 रनों पर घोषित की थी, जिसके बाद लीस्टेरशायर 244 पर ऑल आउट हो गई। 2 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरूआत करने वाली भारतीय टीम ने LEIC vs IND मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना दिए हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने लीस्टेरशायर को 244 पर समेटा

Shardul Thakur

गेंदबाजी के लिहाज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए LEIC vs IND मैच का दूसरा दिन बेहद शानदार रहा है। जसप्रीत बुमराह के दूसरे खेमे में शामिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने 57 ओवर की गेंदबाजी में ही लीस्टेरशायर को 244 रनों पर रोक दिया था। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने खाते में जोड़े तो वहीं शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि इस बीच उमेश यादव और लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा एक भी बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब नहीं हुए हैं।

LEIC vs IND: ऋषभ पंत ने जड़ी आकर्षक फिफ्टी

Image

ऋषभ पंत का प्रदर्शन LEIC vs IND मैच में आज के दिन की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा है। हालांकि वे इस मैच में लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के नजरिए से देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए वे सकारात्मक पहलू बनकर उभरें हैं। पंत ने दूसरे दिन 87 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 1 सिक्स शामिल था। इस बीच कई महीनों से काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए, उनको मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया था।

शुभमन गिल और श्रीकर भरत ने दूसरी पारी में अपनाया आतिशी अंदाज

The rapid rise of Shubman Gill - from the Under-19s to a Test debut at the MCG

अंत में बात की जाए टीम इंडिया की दूसरी पारी की तो यहां टीम की ओर से एक प्रयोग किया गया था। दरअसल, पारी का आगाज करने शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस मैच की पहली पारी के टॉप स्कोरर श्रीकर भरत आए थे। दोनों ही युवा बल्लेबाज आतिशी अंदाज में 2 रनों की बढ़त में इजाफा करते चले गए। जिसमें गिल ने 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

लेकिन वे लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी को अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि श्रीकर भरत अपनी लय को जारी रखते हुए संयम सए 53 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाव है, उनके साथ हनुमा विहारी 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम 82 रनों की बढ़त के साथ LEIC vs IND मैच के तीसरे दिन की शुरुआत करेगी।

cheteshwar pujara rishabh pant LEIC vs IND LEIC vs IND warm up