VIDEO: ऋषभ पंत को नहीं है किसी का डर, सरेआम उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, आप भी देखें Viral कारनामा

Published - 26 Jun 2022, 01:38 PM

LEI vs IND

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले LEI vs IND: के बीच 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी लीसेस्टशायर की टीम का हिस्सा हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला. जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल थे. इस दौरान पंत की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

LEI vs IND: ऋषभ पंत ने तोड़ा प्रोटोकॉल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हफनमौला खिलाड़ी हैं. जो अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. वह फैंस के बीच किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. पंत लीसेस्टशायर की टीम का हिस्सा हैं. वह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे हैं.

वहीं लीसेस्टशायर की टीम के साथ लंच करने के बाद पंत ग्राउंड पर बच्चों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाते नजर आए. इस मैच से पहले कहा गया था कि कोई भी खिलाड़ी किसी के साथ फोटो नहीं खिचाएगा. लेकिन, पंत इस दौरान प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वहीं एक फैन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,

'ग्राउंड उद्घोषक था LEI vs IND प्रैक्टिस मैच के दौरान, भारत के खिलाड़ी किसी फैंस के साथ ऑटोग्राफ या सेल्फी नहीं लेंगे.'

LEI vs IND के मैच का हाल कुछ ऐसा है

LEI vs IND
Virat Kohli 2022

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 364 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया. वहीं दूसरी पारी में विराट कोहली फॉर्म में लौटते हुए नजर आए, उन्होंने 98 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली.

विराट कोहली फॉर्म में वापस आने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे हैं. वहीं इनके अलावा श्रेयर अय्यर और रवींद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. लीसेस्टशायर की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं. जबकि वह 337 रनों से पीछे चल रही है.

Tagged:

team india rishabh pant
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर