सुरेश रैना ने दिग्गज खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, बोले- छक्के मारने के लिए फिट होना भी जरूरी है

Published - 18 Sep 2024, 07:54 AM

legends-league-cricket-it-is-important-to-be-fit-to-hit-sixes-said-suresh-raina

Suresh Raina: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में एक बार से रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देंगे। भात और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के बीच फैंस का रोमांच इस लीग लेकर भी होगा क्योंकि इसमें क्रिस गेल (Chris Gayle), सुरेश रैना पठान ब्रदर्स और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।

लगातार बढ़ते रोमांच के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट से पहले कुछ खास चर्चा की है। बता दें कि इस लीग की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हैं जो कुल 25 मैच खेलेंगी। LLC का फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सुरैन रैना का सनसनीखेज बयान

Legends League Cricket को लेकर क्या बोले Suresh Raina?

इस लीग में वो खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हो। इन्ही को लेकर सुरेश रैना ने कहा,

"एलएलसी में आप अलग-अलग स्थानों और अलग पिचों पर खेल रहे होते हैं। इसमें कई स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं। आपको इरफान पठान, युसूफ पठान, क्रिस गेल, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और मुझे खेलते देखने का मौका मिलेगा।"

'अगर छक्का लगाना है तो फिट होना जरूरी'

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगे कहा,

"छक्का लगाने के लिए फिट होना बेहद जरूरी है। गेंदबाज को चार अच्छे ओवर फेंकने होते हैं। इन प्लेयर्स में किसी के लिए भी ऐसी लीग में खेलना आसान नहीं है। ऐसा नहीं है कि आप रिटायर हुए और इसमें खेलने आ गए। अब इसके लिए भी काफी प्रतिस्पर्धा है।"

Shikhar Dhawan की होगी वापसी

  • लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के गब्बर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की मैदान पर वापसी होती हुई दिखाई देगी।
  • हाल ही में मिस्टर आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद से फैंस उन्हें क्रिकेट फील्ड पर देखने के लिए बेताब थे। अब वे एक बार फिर वे क्रिकेट के मैदान में अपने पुराने साथियों के साथ नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः अपने देश में मौका ना मिलने पर Yuzvendra Chahal ने सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, इंग्लैंड में खेल झटके इतने विकेट (cricketaddictor.com)

Tagged:

legends league cricket mohammad kaif LLC 2024 chris gayle suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.